31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : आकाशीय बिजली का कहर, एक बालिका की मौत, एक गंभीर रूप से झुलसी

Weather Alert : उदयपुर में बादल शुक्रवार को जमकर बरसे। खूब बिजलियां कड़की। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से झुलस गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Alert Rajasthan Udaipur Lightning Wreaks Havoc One Girl Dies Another Severely Burnt

भारी बारिश के बाद उदयपुर का दृश्य

Weather Alert : उदयपुर के कोटड़ा थाना क्षेत्र के जोगीवड़ गांव में शुक्रवार शाम आकाशीय बिजली गिरने एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। कोटड़ा थानाधिकारी अशोक कुमार सिंह चपावत ने बताया कि जोगीवड़ निवासी केली (17 वर्ष) पुत्री मोहन गरासिया की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। चचेरी बहन जीजा पुत्री प्रभुलाल गरासिया गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के दौरान दोनों बहनें खेत में काम कर रही थी। तेज बारिश होने पर भीगने से बचने के लिए दोनों ने एक पेड़ के नीचे शरण ली। इसी दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी और दोनों को चपेट में लिया। गंभीर रूप से झुलसी जीजा का कोटड़ा हॉस्पिटल में उपचार जारी है। सूचना पर कोटड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कोटड़ा सीएचसी लाया गया। जहां पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

बादल शुक्रवार को जमकर बरसे

इस साल के मानसून में अब तक तरसा रहे बादल शुक्रवार को जमकर बरसे। शुक्रवार दोपहर शहर सहित जिले में कई जगहों पर करीब 2 घंटे बरसात हुई। सुबह से शाम 5 बजे तक झाड़ोल में ढाई, शहर में डेढ़ इंच से ज्यादा बरसात हुई। शुक्रवार सुबह हल्के बादलों के साथ दिन की शुरुआत हुई। दोपहर होने से पहले ही आसमान बादलों से अट गया। दोपहर करीब 1 बजे बादलों की गर्जना और बिजलियां कड़कने के साथ तेज बरसात शुरू हुई। करीब एक घंटे तक तेज बरसात के बाद भी 3 बजे तक मध्यम बरसात का क्रम जारी रहा।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News : अंग्रेजी शिक्षकों की नहीं लगेगी ड्यूटी, शिक्षा विभाग का निर्देश जारी

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की नई व्यवस्था, बसों की चेकिंग के वक्त होगी वीडियोग्राफी

Story Loader