
राज्य के नामी ज्वैलर समूह के ठिकानों पर बीते दो दिनों से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। जयपुर के साथ कोलकाता और दिल्ली स्थित ग्रुप के ठिकानों पर आयकर टीम जांच-पड़ताल में जुटी है।
फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से अभी तक इस मामले में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्रुप के ठिकानों से आयकर विभाग ने 2.35 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं और आठ लॉकर सील किए।
सूत्रों के अनुसार ज्वैलर समूह हवाला और सट्टेबाजी के कारोबार में भी लिप्त है। विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।
हवाला कारोबार से जुड़ी वाट्सऐप चैट में बेहिसाब नकदी के लेन-देन के सबूत भी मिले हैं। घर और शोरूम में मिले बिना बिल के आभूषणों की जांच की जा रही है। समूह की ओर से कंपनियों में पेश की गई फर्जी शेयर पूंजी का भी जिक्र आया है।
इसके साथ ही समूह ने शहर के कुछ बिल्डर्स के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट को फाइनेंस भी किया है। छापे के दौरान आयकर के अधिकारियों को कई चौंकाने वाली जानकारियां भी मिली हैं।
ग्रुप ने कोलकाता में जिन कार्यालयों की जानकारी दी, वहां केवल कंपनी के बोर्ड लगे हैं, किसी भी प्रकार का ज्वैलरी से जुड़ा कारोबार वहां नहीं मिला।
Published on:
02 May 2024 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
