
Bus Overturns In Rajasthan
Bus Overturns In Rajasthan : प्रतापगढ़ मैं देर रात एक तेज रफ्तार निजी स्लीपर यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 28 यात्री घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर है। कुछ घायलों को एक ट्रक में और बाद में 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। घायलों को बस कै शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकार जिला चिकित्सालय पहुंचे। दरअसल, निजी ट्रेवल्स की यह बस मध्यप्रदेश के मंदसौर से प्रतापगढ़ की ओर आ रही थी। तेज रफ्तार यह बस हथूनिया गांव के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। आस-पास के ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हथूनिया थाना पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला गया। इस दौरान फंसे हुए यात्रियों को बस के शीशे तोड़कर भी बाहर निकाला गया। कुछ घायलों को एक ट्रक में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। बाद में 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची जिनमें बाकी के घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है हादसे में 28 यात्री घायल हुए हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा और प्रशासनिक अधिकारी भी जिला चिकित्सा में पहुंचे। फिलहाल घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। हालांकि हादसे का मुख्य कारण सामने नहीं आया है, प्रथम दृष्टिकोण बस (Private Bus Overturns in Pratapgarh) के आगे का टायर फटने के कारण ये हादसा हुआ है।
Published on:
27 Nov 2023 11:09 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
