
Rajasthan News: जयपुर के जालूपुरा थाना इलाके में बेरोजगार युवकों को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 11.65 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में दो पीडितों ने शनिवार को केस दर्ज करवाए हैं । पहली वारदात हरियाणा निवासी मोहम्मद साहिब के साथ हुई। उन्होंने चंचल शर्मा, नंद किशोर बेनीवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
हरियाणा के दो युवकों को दिया झांसा
रिपोर्ट में बताया है कि आरोपियों ने एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। जहां आरोपियों ने रेलवे में बड़े अधिकारियों से जान पहचान बताकर एलडीसी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 7 लाख रुपए की ठगी कर ली। दूसरा मामला हरियाणा के मेवात निवासी शौकीन ने दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि दोनों आरोपियों ने उसे भी होटल में बुलाया। जहां रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 4.65 लाख रुपए की ठगी कर ली।
Published on:
15 Jan 2024 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
