10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Diwali 2024 Date: धर्मसभा में एलान, 31 अक्टूबर को दिवाली, लेकिन पंचांगकर्ता अड़े, असमंजस बरकरार

Diwali 2024 Date: शहर के अनेक पंचांगकर्ता एक नवंबर को ही दीपावली मनाने के पक्ष में अड़े हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

Diwali 2024 Date

Diwali 2024 Date: प्रदेश में दीपावली की तारीख को लेकर चल रहे विवाद के बीच अखिल भारतीय विद्वत् परिषद् ने धर्मसभा का आयोजन कर 31 अक्टूबर को त्योहार मनाने के पक्ष में राय दी है। हालांकि शहर के अनेक पंचांगकर्ता अब भी एक नवंबर को ही दीपावली मनाने के पक्ष में अड़े हुए हैं।

अखिल भारतीय विद्वत् परिषद् की ओर सोमवार को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय सभागार में इस मामले पर मंथन किया गया। इस दौरान जयपुर के वरिष्ठतम विद्वान प्रो.रामपाल शास्त्री के सभापतित्व में विद्वान, प्रोफेसर, ज्योतिषाचार्यों ने विचार रखे।

विभिन्न धर्मशास्त्रों में वर्णित संदर्भों के आधार पर व्याख्या की, जिसके आधार पर निर्णय लिया गया कि सूर्य सिद्धांत के अनुसार पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। धर्मसभा संयोजक प्रो. मोहनलाल शर्मा ने बताया कि 31 अक्टूबर को ही अमावस्या का प्रदोष काल प्रारंभ हो रहा है, जो संपूर्ण दिन एवं संपूर्ण रात्रि रहकर एक नवंबर को केवल अल्पकाल के लिए रहेगा। शास्त्रानुसार प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजन किया जाना सर्वश्रेष्ठ है।

निर्णायक ग्रंथ माना जाता है धर्मसिंधु

दूसरी ओर शहर के प्रमुख बंशीधर पंचांग के निर्माता पं.दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि व्रत, पर्वों का निर्णायक ग्रंथ धर्मसिंधु माना जाता है। इसमें साफ उल्लेख है कि कार्तिक मास की अमावस्या को प्रात:काल अध्ययन स्नान, प्रदोष समय दीपदान और लक्ष्मी पूजन श्रेष्ठ है। इसमें यदि सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बाद एक घड़ी मतलब 24 मिनट से अधिक अमावस्या हो तो पर्व दूसरे दिन मनाने में कोई संदेह नहीं है।

यह भी पढ़ें- Good News : दीपावली बाद राजस्थान में “लक्ष्मी” होगी मेहरबान, जमकर होगी “धन वर्षा”