
जयपुर।
राजस्थान में सरकार कांग्रेस की है, लेकिन उसी के छात्र संगठन एनएसयूआई ( NSUI ) के प्रदेश अध्यक्ष को मंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठना पड़ गया। सत्ता में सरकार होने के बावजूद उसके संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का धरने पर बैठना चर्चा का विषय बना रहा।
दरअसल, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया ( Rajasthan NSUI State President Abhimanyu Poonia ) बुधवार सुबह शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ( Govind Singh Dotasara ) से मिलने उनके सिविल लाइन्स स्थित आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री आवास के बाहर गाडी खड़ी करने को लेकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी बहस हो गई।
देखते ही देखते विवाद ज़्यादा बढ़ गया। पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए अभिमन्यू वहीं धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर नहीं आ जाते और दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक साथियों के साथ सड़क पर धरना जारी रहेगा।
Updated on:
09 Oct 2019 11:47 am
Published on:
09 Oct 2019 11:40 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
