
जया गुप्ता / जयपुर। प्रदेश में पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Election ) का पहला चरण कुछ ही दिनों में शुरू होने को है। इससे ठीक पहले शुक्रवार को प्रदेश की 9,171 ग्राम पंचायतों में मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। पंचायत चुनाव के लिए ये अंतिम सूचियां होंगी। इसके बाद चुनाव तक इनमें किसी प्रकार का संशोधन नहीं होगा। गौरतलब है कि इन ग्राम पंचायतों में 4 दिसम्बर को मतदाता सूचियों के प्रारुप का प्रकाशन किया गया था। जिसके बाद मतदाता को नाम जुड़वाने व हटवाने के लिए मौके भी दिए गए। जिसमें करीब छह लाख लोगों ने सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया।
7 जनवरी से शुरू होगा मतदान का पहला चरण
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रस्तावित पंचायत चुनाव का पहला चरण 7 जनवरी से शुरू होगा। पहले चरण के तहत 17 जनवरी को मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में मतदान 22 और तीसरे चरण में 29 जनवरी को होगा। मतदान के तुरंत बाद उसी दिन मतगणना की जाएगी।
12 जिलों की 166 ग्राम पंचायतों में चुनाव का कार्यक्रम परिवर्तन
आयोग ने 12 जिलों की 166 ग्राम पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम परिवर्तित किए गए हैं। इनमें से कई ग्राम पंचायतों में तीसरे चरण में चुनाव प्रस्तावित था, जिन्हें अब बदलकर पहले यह दूसरे चरण में किया गया है। आयोग में इसके पीछे तर्क दिया है कि इन पंचायतों का कार्यकाल चुनाव के तारीख से पहले ही खत्म हो रहा है। ऐसे में कार्यकाल समाप्ति से पूर्व चुनाव करवाना जरूरी है। इसके चलते ही चुनाव कार्यक्रम बदला गया है। नए कार्यक्रम की जानकारी संबंधित जिलाधिकारियों को भी पत्रावली जारी कर भेज दी गई है।
Published on:
02 Jan 2020 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
