15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Panchayat Election Voting: सरपंची की दौड़, उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

Rajasthan Panchayat Election Voting प्रदेश के पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान शुरु हो गया है। सरपंच और पंच पदों के लिए सवेरे आठ बजे से मतदान शुरु हुआ। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Sep 28, 2021

election.jpg

जयपुर। Rajasthan Panchayat Election Voting: प्रदेश के पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान शुरु हो गया है। सरपंच और पंच पदों के लिए सवेरे आठ बजे से मतदान शुरु हुआ। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। सवेरे मतदान की गति धीमी हैं लेकिन दोपहर होते होते इसकी गति तेज होने की उम्मीद है। चुनाव आयोग कोविड गाइडलाइन के तहत मतदान करा रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

20 पंचायतों में सरपंच के लिए 69 मैदान में- पंचायत चुनाव में 20 पंचायतों में 69 उम्मीदवार सरपंच के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे है। इसी तरह 1249 पंचों के चुनाव में 953 पंच तो पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है। ऐसे में अब 276 पंच के लिए 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। इससे पहले सात सरपंच भी निर्विरोध चुने जा चुके थे। मतदान के बाद पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। उपसरपंच का चुनाव 29 सितंबर को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरपंच पद के उप चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से एवं वार्ड पंचों के चुनाव मतपेटी के माध्यम से कराए जा रहे है। मतदान को लेकर चुनाव से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने निर्धारित मतदान बूथों पर जाकर व्यवस्थाएं संभाल ली हैं। ये मतदान दल कल रवाना हुए थे और आज सवेरे इन्होंने चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करानी शुरू कर दी।

वैकल्पिक दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान
मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं। इनके अभाव में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं। आयोग की ओर से मतदाताओं से बिना किसी प्रलोभन, लालच एवं दबाव के भयमुक्त और कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की गई है।