24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पेपर लीक पर अब होगी ‘उम्र कैद’, लेकिन BJP को रास नहीं आ रही Gehlot सरकार की सख्ती! ये है वजह

Rajasthan Paper Leak Case Life Imprisonment law by Gehlot Gov BJP Attacks - राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण का मुद्दा, सीएम गहलोत के ट्वीट के बाद भाजपा हमलावर, मौजूदा क़ानून के बाद भी पेपर लीक पर सवाल, विधानसभा में सरकार लाएगी संशोधित विधेयक, अब पेपर लीक किया- तो होगी उम्रकैद, विधानसभा में एक बार फिर मुद्दा गरमाना तय, पेपर लीक पर 'रार' जारी  

3 min read
Google source verification
Rajasthan Paper Leak Life Imprisonment law by Gehlot Gov BJP Attacks

जयपुर।

सरकारी भर्तियों में पेपर लीक प्रकरण पर एक बार कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं। सीएम गहलोत ने जहां पेपर लीक प्रकरणों पर नकेल कसने के लिए मौजूदा क़ानून को और ज़्यादा सख्त करने की पैरवी की, तो वहीं भाजपा ने कुछ सवाल उठाते हुए सरकार को घेरना जारी रखा। ऐसे में साफ़ है कि पेपर लीक प्रकरण पर आने वाले दिनों में सियासत और गरमाने वाली है और ये मुद्दा इस चुनावी वर्ष में भ्रष्टाचार और क़ानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों के साथ प्रमुख रहने वाला है।

डेढ़ घंटे बाद ही पलटवार
सीएम गहलोत ने मंगलवार दोपहर ट्वीट करते हुए पेपर लीक प्रकरण में मौजूदा क़ानून में उम्र कैद तक का सख्त प्रावधान करने की मंशा जताई, जिसके महज़ कुछ ही देर बार भाजपा ने 'काउंटर अटैक' करना शुरू कर दिया। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत के इस सख्त तेवर पर पलटवार किया।

क़ानून के बाद भी पेपर लीक: राठौड़
राठौड़ ने मुख्यमंत्री के ट्वीट को ही रीट्वीट करते हुए उन्हें घोषणावीर कहकर संबोधित किया। जवाब में कहा, 'आपके शासन में 16 बार पेपर लीक होने का देशभर में रिकॉर्ड बन चुका है। विगत वर्ष फरवरी 2022 में सदन में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक 2022 लाकर आपने जो कानून बनाया था उसके बाद भी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा, वनरक्षक परीक्षा, सेकंड ग्रेड परीक्षा का पेपर सरकार की नाक के नीचे लीक हुआ।'

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा, 'आप सबसे पहले यह बताएं कि नए कानून के तहत अब तक कितने पेपर लीक के आरोपियों को आपने पकड़ा और सजा दिलवाई है ? आपने कितने आरोपियों की संपत्ति जब्त की और किन-किन संस्थाओं की मान्यता रद्द की है?'

राठौड़ ने राजस्थान में पेपर लीक को इस सरकार में परंपरा बताते हुए कहा कि आरपीएससी जैसी संस्था की निष्पक्षता पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। आरपीएससी सदस्य के रूप में बाबूलाल कटारा को नामजद करने वाले लोग अपने चेहरे की कालिख को मिटाना चाहते हैं जो संभव नहीं होगा। साढे 4 वर्ष तक युवाओं को खून के आंसू रुलाने के बाद अब आचार सहिंता के 3 माह पहले आपको युवाओं की याद आ रही है। प्रदेश का हर बेरोजगार युवा कांग्रेस सरकार की विदाई करने को तैयार बैठा है। अब इन दांव-पेंचों से कांग्रेस का डूबता जहाज नहीं बच सकता।'

अब पेपर लीक किया, तो होगी उम्रकैद
सीएम गहलोत ने मंगलवार को पेपर लीक प्रकरणों पर लगाम लगाने के लिए सरकार की मंशा साझा की। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव को RPSC, DOP, RSSB एवं अन्य हितधारकों के साथ चर्चा कर बेहतर प्रक्रिया तैयार करने के लिए निर्देशित किया है। पेपर लीक के खिलाफ बनाए गए कानून में भी अधिकतम सजा का प्रावधान उम्रकैद करने के लिए आगामी विधानसभा सत्र में बिल लाने का फैसला किया है।'

विधानसभा में फिर गर्माएगा मुद्दा
पेपर लीक का मुद्दा आगामी विधानसभा सत्र में गरमाना तय माना जा रहा है। इसके संकेत मंगलवार को मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया और उसके बाद विरोधी दलों के नेताओं के पलटवार ने दे दिए हैं। सरकार जहां पेपर लीक को लेकर मौजूदा क़ानून को और सख्त करने के लिए संशोधित विधेयक लेकर आएगी, तो वहीं भाजपा सहित अन्य विरोधी दल अब तक हुए प्रकरणों पर कार्रवाई और जांच में कमियों को लेकर सरकार को चौतरफा घेरेंगे।

वैसे भी आगामी विधानसभा सत्र मौजूदा सरकार के कार्यकाल का आखिरी सत्र रहने वाला है। ऐसे में जनहित से जुड़े हर गरमाये मुद्दे को उठाकर विपक्ष, सत्तापक्ष को घेरेगा, जिससे सत्र हंगामेदार रहने के पूरे-पूरे आसार बने हुए हैं।

क़ानून बनाने वाला राजस्थान पहला राज्य
पेपर लीक प्रकरणों से निपटने के लिए अलग से राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक 2022 लाकर इसे सख्त क़ानून बनाने वाला राजस्थान देशभर में पहला और एकमात्र राज्य है। वहीं यदि संशोधित विधेयक पास होकर सज़ा में उम्र कैद का प्रावधान भी जुड़ जाता है, तब भी ऐसा करने वाला भी राजस्थान एकमात्र और पहला राज्य बन जाएगा।