28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड में राजस्थान के यात्रियों की बस पलटी, बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे

उत्तराखंड में गुरुवार को राजस्थान के यात्रियों की बस ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jun 15, 2023

photo_2023-06-15_19-06-51.jpg

,,,,

जयपुर। उत्तराखंड में गुरुवार को राजस्थान के यात्रियों की बस ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई है। बस में सवार 30 यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, हादसा धारी देवी के पास चमधार में हुआ। सभी यात्री जयपुर समेत राजस्थान के अन्य शहरों के बताए जा रहे हैं।


यह भी पढ़ें : अपहरण कर की मारपीट, गुप्तांगों पर किए वार

बड़ा हादसा टला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार सुबह बदरी विशाल के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस चमधार में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 15 यात्री घायल हो गए। घायल 15 लोगों में से एक गंभीर बताया जा रहा है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।


यह भी पढ़ें : फिल्मी स्टाइल में बस पर हमला, सवारियों को बचाने के लिए चालक थाने में ले गया बस, CCTV में दिखी घटना

ये बताया जा रहा हादसे का कारण
घायलों को श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने घायलों को रेस्क्यू किया। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर बस को बहुत तेज स्पीड से चला रहा था, जिससे मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।