
विधायक समेत अन्य लोग श्रमदान करते हुए (फोटो- पत्रिका)
जयपुर (जमवारामगढ़): अतिक्रमण हटाना है, रामगढ़ बांध बचाना है…हम सबका एक ही सपना रामगढ़ बांध हो लबालब अपना, जैसे नारों से बुधवार को आसमान गूंज उठा था। मौका था रामगढ़ बांध में श्रमदान का, जिसमें हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित संत समाज जुटा। लोगों की भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी रही।
राजस्थान पत्रिका के रामगढ़ बांध जीर्णोद्धार कार्यक्रम में भागीदारी निभाने के लिए श्रमदान का उत्साह देखते ही बना। सुबह से ही कंधे से कंधा मिलाकर लोगों ने बांध को पुनर्जीवित करने के लिए श्रमदान किया। राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् कार्यक्रम के तहत लगातार सातवें दिन श्रमदान करने बड़ी संख्या में युवा, विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, परिवार और अन्य लोग पहुंचे।
बासबदनपुरा स्थित गणेश मंदिर के महंत राजाराम, गंगापोल स्थित बाबा बद्रीदास की बगीची के महंत सुखरामदास, दिल्ली बाइपास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामरजदास त्यागी, पुरानी चुंगी स्थित शनिधाम मंदिर के महंत रघुवीरशरण दास, बारियों का बाग से संत सीतारामदास सहित अन्य संत- महंतों ने बांध की मिट्टी खोदी। इस दौरान विधायक महेंद्रपाल मीणा भी मौजूद रहे।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड स्थानीय संघ चौमूं के स्काउट गाइड ने श्रमदान कर भागीदारी निभाई। स्काउट-गाइड दल संघ के सचिव प्रताप सोनी और सहायक सचिव नंदकिशोर मोरदिया के नेतृत्व में चौमूं से दल पहुंचा। भाजपा पश्चिम मंडल के कार्यकर्ताओं ने जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीना और पश्चिम मंडल अध्यक्ष बाबूलाल खटाणा के नेतृत्व में श्रमदान किया।
बांध पर सातवें दिन मां अन्नपूर्णा माता मंदिर सेवा समिति की ओर से श्रमदान करने वालों को फलाहार के साथ दूध वितरित किया। संतों का घनश्याम शर्मा, रामा शर्मा, विष्णु और जमवाय माता मंदिर के पुजारी अजय वशिष्ठ ने सम्मान किया।
विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने संसाधनों को संरक्षित करें। रामगढ़ बांध का पुनर्जीवन न केवल एक सेवा है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जल की सौगात देने जैसा पुण्य कार्य है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से आह्वान किया कि वे आगे आएं, श्रमदान करें। अतिक्रमण हटाकर जल बहाव की प्राकृतिक व्यवस्था को बहाल किया जाए। भामाशाह, स्वयंसेवी संगठन और सरकारी तंत्र संयुक्त रूप से कार्य करें। रामगढ़ बांध जलस्रोत नहीं बल्कि जयपुर की लाइफ लाइन है। भरने से जल संकट से राहत मिलेगी। साथ ही क्षेत्र की हरियाली और पारिस्थितिकी तंत्र भी सशक्त होगा।
जलमहल मंडल अध्यक्ष अमित पारीक, शास्त्री नगर मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर साहू , पॉन्ड्रिक मंडल अध्यक्ष प्रेम सैनी, जयपुर शहर मंत्री सुरेश गुर्जर, चेयरमैन रामकिशन शर्मा, रजत विश्नोई, पार्षद नंदकिशोर सैनी, सुरेश सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा कैलाश जांगिड, चिमन लाल सैनी, पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर, राकेश गुप्ता, मदन नागर, युवा मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम गुर्जर, मानप्रकाश गुप्ता, संतोष गुप्ता, मंजू सैन, हनी धाकड़, विनय शर्मा, दीपक गुर्जर, मुकेश टेलर, शुभम शर्मा, खेलशंकर, लक्ष्मीनारायण और प्रकाश सैनी सहित क्षेत्र के पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुबह छह बजे रामगढ़ बांध स्थित रामगढ़ लॉज के प्रबंधक जगत सिंह ने नेतृत्व में कर्मचारियों ने श्रमदान किया। सांगानेर निवासी शिक्षक दंपती भी श्रमदान करने पहुंचा। सांगानेर निवासी वरिष्ठ अध्यापक राकेश बिलोनिया व जीव विज्ञान की व्याख्याता सरिता नारोलिया ने परिजन के साथ श्रमदान किया।
बांध के समीप बुधवार को मां अन्नपूर्णा माता मंदिर में हुए यज्ञ में इंद्रदेव से बांध में पानी लाने की कामना की गई। इस दौरान विधायक बालमुकुंदाचार्य, विधायक महेंद्रपाल मीणा, मां अन्नपूर्णा सेवा समिति के संस्थापक अनिल कुमार चतुर्वेदी ने आहुतियां दीं।
जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से अध्यक्ष सुभाष गोयल और महामंत्री सुरेश सैनी के नेतृत्व में श्रमदान किया जाएगा। जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्रपाल मीना के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग श्रमदान करेंगे। गंगा माता विकास समिति जमवारामगढ़ अध्यक्ष राजू मोहनपुरिया के नेतृत्व में समिति पदाधिकारी व सदस्य भी श्रमदान करेंगे। गुरुवार को शिव सेवा समिति अबिकेश्वर महादेव आमखोल की ओर से श्रमदान किया जाएगा।
Updated on:
12 Jun 2025 07:31 am
Published on:
12 Jun 2025 07:30 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
