
जयपुर. पत्रिका के 66वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे विंटेज कार शो व रैली में शामिल होने के लिए शहर के विंटेज कार मालिकों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। अब इस शो में कारों के साथ ही सुपर बाइक्स का भी तड़का लगेगा।
शो रविवार 14 मार्च को केसरगढ़ मुख्यालय पर प्रात: 7 बजे पत्रिका की एफ 5 मैराथन के साथ आयोजित किया जाएगा। शो में जयपुर शहर के कई प्रमुख विंटेज कार मालिक अपनी वैभवशाली कारों के साथ इस शो में शामिल होंगे।
पत्रिका को विंटेज कार शो के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। विंटेज कारों की ब्यूटी इस शो में नजर आएगी। ये ऐसी हेरिटेज ब्यूटी है, जिनको सहेजकर रखना भी बड़ी चुनोती की तरह होता है।
हरचरण लेकर, निदेशक, रोशन मोटर्स
....
पत्रिका के विंटेज कार शो का इंतजार है। इसमें अब सुपर बाइक्स भी शामिल होंगी। जो लोगों को आकर्षित करेगी। पत्रिका को इस शो के लिए शुभकामनाएं
महिपाल सिंह शेखावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रताप मोटोर्ड प्राइवेट लिमिटेड
Published on:
12 Mar 2021 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
