
राजस्थान पत्रिका का प्रॉपर्टी एक्सपो, प्रोपेक्स 2025
Rajasthan Patrika property Expo: घर खरीदने से लेकर प्रॉपर्टी निवेश के लिए राजस्थान पत्रिका शहरवासियों के लिए प्रॉपर्टी एक्सपो लेकर आ रहा है। राजस्थान पत्रिका का प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 21 और 22 जून को मुहाना मंडी रोड स्थित होटल हयात रीजेंसी में होगा। दो दिन में प्रोपेक्स में आने वाले ग्राहकों को कई विकल्प मिलेंगे। इस एक्सपो में न सिर्फ मानसरोवर और आस-पास क्षेत्र के प्रोजेक्ट की जानकारी मिलेगी, बल्कि शहर के अन्य लोकेशन्स के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
इस एक्सपो में प्रॉपर्टी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए बेहतरीन मंच मिलेगा। इस मेगा इवेंट में रियल एस्टेट क्षेत्र के बड़े नाम नजर आएंगे। साथ ही बैंकिंग व फाइनेंस से जुड़े संस्थान भी शामिल होंगे। स्पॉट बुकिंग पर बिल्डर्स और डवलपर्स की ओर से विशेष छूट दी जाएगी। जानकारी व पंजीयन के लिए 9610447943 पर सम्पर्क करें।
●एक ही छत के नीचे ग्राहकों को रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल, प्लॉट्स और विला प्रोजेक्ट्स की विस्तृत रेंज देखने को मिलेगी।
●शहर के नामचीन बिल्डर्स और डवलपर्स के प्रोजेक्ट एक ही छत के नीचे नजर आएंगे।
●बजट और लग्जरी दोनों सेगमेंट में कई प्रोजेक्ट ग्राहकों के लिए होंगे।
●लोन के लिए बैंक प्रतिनिधि व ब्याज दरों की जानकारी मिलेगी।
मानसरोवर में आयोजन लोगों को आकर्षित करेगा। मॉडर्न टाउनशिप, कनेक्टिविटी इस क्षेत्र को खास बनाती है। आकर्षक रेंटल इनकम के साथ इलाका निवेश और रहने के लिए हॉट डेस्टिनेशन में शामिल है।
बालूराम चौधरी, डायरेक्टर, बालाजी ग्रुप
एक्सपो में निवेश, प्रॉपर्टी खरीद और रियल एस्टेट की जानकारी मिलती है। बजट के विकल्प, होम लोन व स्कीम्स की जानकारी मिलेगी। यहां सिर्फ प्लॉट या घर खरीदना नहीं, बल्कि स्मार्ट इन्वेस्टमेंट का मौका है।
-राजीव टांक, डायरेक्टर, संजीवनी बिल्डहोम
मानसरोवर में ग्रीन स्पेस और मॉडर्न सुविधाएं परिवारों और निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है। रेंटल इनकम की अच्छी संभावना है। यही वजह है कि लोगों का रुझान मानसरोवर और आस-पास के क्षेत्र में है।
-गिरधारी डूकिया, डायरेक्टर, डूकिया ग्रुप
Updated on:
20 Jun 2025 02:06 pm
Published on:
20 Jun 2025 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
