
Jaipur Patrika: राजस्थान पत्रिका की ओर से विमल इलायची डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव से पहले जेएलएन मार्ग स्थित जेनपेक्ट के सामने ‘मैरिज पैराडाईज’ में डांडिया और गरबा वर्कशॉप आयोजित की जा रही है, जो 4 अक्टूबर तक चलेगी।
वर्कशॉप में सोनल परफॉर्मिंग आट्स अहमदाबाद, गुजरात से आए इंटरनेशनल एक्सपर्ट अपल शाह और सोनल शाह प्रतिभागियों को मॉर्डन और पारंपरिक गरबा के नए स्टाइल और स्टेप्स सिखा रहे हैं।
इन दिनों प्रतिभागी रूमाल टिमली, बैठक, पॉपटियू, चलती, मंडली, रजवाड़ी, जालवाड़ी, रास, देसी, तलवार रास, टेटूडो, ट्रेडिशनल/एडवांस हींच, वेस्टर्न कपल स्टेप, छाऊ जम्प, बॉमाबे आदि स्टेप सीख रहे हैं। वर्कशॉप में प्रतिभागियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
डांडिया महोत्सव पावर्ड बॉय केजीके रियलिटी है। लाइफस्टाइल पार्टनर सूर्यवंशी ज्वैलर्स है। हॉस्पिटिलिटी पार्टनर रॉयल लक्ष्मी पैलेस है। वर्कशॉप के लिए रजिस्ट्रेशन ऑन द स्पॉट भी हो रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के समय दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9928015903 पर संपर्क किया जा सकता है।
Updated on:
27 Sept 2024 11:27 am
Published on:
27 Sept 2024 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
