12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Police Constable Salary 2023 : जाने कितनी मिलती है कांस्टेबल को सैलेरी और अन्य भत्ते

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 : राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अभ्यर्थी 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Police Constable Recruitment 2023

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 : राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अभ्यर्थी 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन पीईटी/पीएसटी, कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), प्रवीणता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। आज हम आपको बताएंगे कि राजस्थान पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों को कितनी सैलेरी, भत्ते और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सैलेरी स्ट्रक्चर 2023
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन संरचना में ग्रेड वेतन, वेतनमान, इन-हैंड वेतन, सकल वेतन, शुद्ध वेतन, भत्ते, कटौती आदि शामिल हैं। नवीनतम अपडेट के अनुसार, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (जीडी), कांस्टेबल (पीटीसी) और कांस्टेबल (ड्राइवर) का वेतनमान 5200 से 20,200 रुपए के बीच होती है। ग्रेड पे 2400 रुपए होती है। कांस्टेबल को इन हैंड मिलने वाली सैलेरी 24000 से 27000 रुपए के बीच होती है। इसके अलावा उन्हें प्रोविडेंट फंड, चिकित्सा सुविधा, ग्रेच्युटी, पेंशन और एचआरए जैसी अन्य सुविधएं भी मिलती है।

प्रोबेशन
कांस्टेबल पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 2 साल की अवधि के लिए प्रोबेशन से गुजरना होता है। प्रोबेशन ट्रेनी अवधि के दौरान, कांस्टेबलों का मूल्यांकन उनके कार्य प्रदर्शन, नैतिक ता और पेशेवर व्यवहार के आधार पर किया जाएगा। प्रोबेशन पीरियड सफलतापूर्वक करने के बाद, उन्हें पद पर लागू विभिन्न भत्ते मिलेंगे।

कॅरियर ग्रोथ
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (Rajasthan Police Constable) पद के लिए नियुक्त उम्मीदवार अपने कार्य प्रदर्शन, वरिष्ठता और कार्य अनुभव के आधार पर पदोन्नति के पात्र होंगे। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल जॉब प्रोफाइल के लिए कॅरियर ग्रोथ और जॉब स्कियुरिटी की अपार संभावनाएं हैं। 9 साल की सेवा पूरी करने पर वे पहली पदोन्नति के पात्र होंगे। उन्हें 18 साल की सेवा के बाद दूसरी पदोन्नति, 27 साल की सेवा के बाद तीसरी पदोन्नति और 36 साल की सेवा के बाद अंतिम पदोन्नति मिलेगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए पदोन्नति पदानुक्रम नीचे साझा किया गया है :

-वरिष्ठ कांस्टेबल

-हेड कांस्टेबल

-सहायक उपनिरीक्षक

-उप निरीक्षक

-निरीक्षक