
Mahipal singh in kbc 9
अनुराग त्रिवेदी/ जयपुर। अमिताभ बच्चन से कौन रूबरू नहीं होना चाहता? वे एेसे शख्स हैं, जिनसे हर किसी को मिलने का मौका नहीं मिलता। 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए पिछले कई साल से ट्राई कर रहा था, लेकिन इस साल बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला और वे मेरे जवाब से इतने प्रभावित हुए कि अपनी सीट से उठकर मुझे गले लगाने आ गए। यह क्षण मैं कभी नहीं भूल सकता, इसके बाद कुछ समय के लिए मैं अपने होश भी खो बैठा था।
यह कहना है, 'केबीसी 9' में हॉट सीट पर नजर आने वाले राजस्थान पुलिस में कार्यरत महिपाल सिंह का। जयपुर में एएसआई की ट्रेनिंग ले रहे महिपाल ने बताया कि 2014 में फास्ट टेस्ट फिंगर फेस्ट में सफल हो गया था, लेकिन हॉट सीट पर नहीं बैठ पाया था। उस समय बिग बी से मुलाकात के बाद जल्द ही हॉट सीट पर बैठने का वादा किया था।
अलग ढंग से दिए जवाब
महिपाल ने बताया कि शो के दौरान बच्चन सर ने राजस्थान की मुख्यमंत्री से जुड़ा सवाल पूछा, जिसका जवाब मैंने अपने अंदाज में दिया। जिसे सुनने के बाद वे बड़े इम्प्रेस हुए और मजाक में कहा कि प्रभु आप कहां थे, आपके पैर कहां हैं? हॉट सीट पर लगभग 11 सवाल के जवाब सीधे ना देकर अलग ढंग से देना मेरी कामयाबी रहा।
शो के लिए 17 जून को रजिस्ट्रेशन और 10 जुलाई को दिल्ली में ऑडिशन हुए थे। उसके बाद मुम्बई में एक साथ 10 लोगों से एक कॉमन सवाल पूछा गया और मैंने सबसे जल्दी जवाब दिया तो सलेक्ट हो गया।
पत्रिका पढऩे से मिला फायदा
हम शुरू से ही राजस्थान पत्रिका के पाठक रहे हैं और कॉम्पीटिशन एग्जाम में हमेशा पत्रिका पढऩे से फायदा मिला है। इसीलिए केबीसी के लिए भी हमने नियमित पत्रिका को पढ़ा और इसका फायदा सलेक्शन में देखने को मिला। ग्रामीण परिवेश का लड़का जिनके आधे गांव में आज भी टीवी नहीं है, आज वो ही टीवी पर नजर आने वाला है, इससे बेहतर क्या हो सकता है। अभी सीकर थाने में पोस्टिंग है और सभी लोग मेरे अचीवमेंट से खुश हैं।
बच्चन सर कूल कर देते थे
महिपाल ने बताया कि अपनी बुलंद आवाज में पूछे गए सवाल और हॉट सीट के दबाव के बीच बच्चन सर हर व्यक्ति को कूल कर देते थे। एेसा फैमिलियर बना देते थे कि हर कोई अपनी टेंशन भूल कॉम्पीटिशन का हिस्सा बन जाते थे। उनके बोलने और ड्रेसिंग सेंस का अपना एक अंदाज है।
Published on:
27 Aug 2017 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
