
Rajasthan BJP: जयपुर। राजस्थान में भाजपा के जिला अध्यक्षों की घोषणा कुछ दिन और टल सकती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पांच दिन पहले ही दावा किया था कि 9 जनवरी तक जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन, माना जा रहा है कि बीजेपी खेमे में गुटबाजी के चलते अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
सूत्रों के अनुसार जयपुर शहर, अजमेर, जयपुर ग्रामीण, सिरोही सहित कई जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर गुटबाजी हो रही है। इसे देखते हुए आलाकमान ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का काम अपने हाथ में ले लिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष ने जिला अध्यक्षों के चयन से पहले संभावित चार-चार नाम अपने पास मंगवाए हैं। इनमें एक वर्तमान जिला अध्यक्ष, एक पूर्व जिला अध्यक्ष और दो अन्य नाम हैं।
ये नाम जिला और प्रदेश इकाई की तरफ से चयनित किए गए हैं। बी. एल. संतोष से हरी झंडी के बाद ही जिला अध्यक्षों की घोषणा होगी। कुछ जिला अध्यक्षों को बरकरार भी रखा जा सकता है।
Published on:
10 Jan 2025 07:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
