
Rajasthan Assembly Election 2023: जून की गर्मी में गर्माएगी राजस्थान की सियासत, भाजपा ने बनाया ये प्लान
Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर। मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो रहे हैं। साथ ही इस साल राजस्थान विधानसभा और अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाला है। इसके चलते जून का महीना राजस्थान की सियासत के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है। विपक्ष यानि भाजपा ने इस पूरे महीने का प्लान तैयार किया है। पार्टी सड़क पर भी उतरेगी और सोशल मीडिया कैम्पेन के जरिए भी सरकार को घेरेगी। साथ ही प्रबुद्धजनों का सम्मेलन कर जीत की रणनीति भी बनाई जाएगी। इस दौरान केंद्रीय नेताओं के राजस्थान में प्रवास होंगे।
पार्टी की ओर से जो प्लान तैयार किया गया है, उसके तहत दौसा और नागौर संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, विधायक सतपाल सट्टी, प्रभारी राजेंद्र गहलोत और रामकुमार वर्मा प्रवास करेंगे। इसी तरह अजमेर, भीलवाड़ा, पाली और राजसमंद संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, उत्तराखंड के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, प्रसन्न चंद मेहता और धर्मेंद्र गहलोत होंगे, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही और बीकानेर संसदीय क्षेत्र किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, एमपी की प्रवक्ता अर्चना चिटनीस, प्रभारी के तौर पर डॉ. सतीश पूनिया और नारायण सिंह देवल मोर्चा संभालेंगे।
यहां इन्हें मिली जिम्मेदारी
उदयपुर बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में सांसद डॉ. महेश शर्मा, सहप्रभारी राजस्थान विजया राहटकर, प्रभारी प्रमोद सामर और प्रभुलाल सैनी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू और सीकर में एमपी सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और प्रभारी के तौर पर सीआर चौधरी और पुष्प जैन होंगे। कोटा, झालावाड़, करौली, धौलपुर और टोंक सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, सांसद रामचंद्र जांगरा, प्रभारी रामलाल शर्मा और दामोदर अग्रवाल, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर और भरतपुर संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सांसद पूनम महाजन के साथ प्रभारी के तौर पर अरुण चतुर्वेदी और मदन दिलावर मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें:-Rajasthan Assembly Election 2023: अजमेर संभाग में आसान नहीं भाजपा की राह, क्या मोदी करेंगे चमत्कार
1 जून से शुरू होगी जनसभा
पार्टी की ओर से जो प्लान तैयार किया गया है, उसके तहत 1 से 22 जून तक सभी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। 1 जून से 30 जून तक सभी जिला मंडल, बूथ और शक्ति केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें केंद्र की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। 1 जून से भाजपा सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस सरकार की नाकामियों और मोदी सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए कैम्पेन चलाएगी।
25 जून को आपातकाल की बरसी
25 जून को आपातकाल की बरसी पर कांग्रेस सरकार के समय हुई लोकतंत्र की हत्या पर भाजपा मुख्यालय में डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। इसी दिन प्रबुद्धजन सम्मेलन होगा, जिसमें पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोगों को बुलाया जाएगा। 7 जून को भाजपा की ओर से भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर शासन सचिवालय का घेराव किया जाएगा।
29 मई और 30 जून को प्रेस कांफ्रेंस
29 मई से 30 जून तक केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और सांसद अलग-अलग जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार 9 साल के कामकाज की जानकारी देंगे। इस दौरान राज्य की गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार व जनविरोधी कामों को भी उजागर किया जाएगा।
Published on:
25 May 2023 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
