20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सियासी घमासान: सीएम गहलोत पहुंचे प्रकृति के बीच, मंत्री भी साथ

Rajasthan political crisis : राजस्थान में सियासी संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत प्रकृति के बीच पहुंचे, उनके साथ सरकार के मंत्री भी साथ रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान में सियासी घमासान, सीएम गहलोत पहुंचे प्रकृति के बीच, मंत्री भी साथ

राजस्थान में सियासी घमासान, सीएम गहलोत पहुंचे प्रकृति के बीच, मंत्री भी साथ

Rajasthan political crisis : जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जयपुर स्थित किशनबाग को देखने पहुंचे। उन्होंने किशनबाग में स्थित विविध मरूस्थलीय वनस्पतियों, पुरातन चट्टानों, मरूस्थलीय टीलों तथा राजस्थानी पद्धति से बने मचानों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पार्क के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पार्क के रेतीले क्षेत्र में उगाई गई स्वदेशी वनस्पति, प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लाई गई पहाड़ी तथा भूमिगत चट्टानों, जीवाश्म एवं उनके माध्यम से राज्य के प्राकृतिक इतिहास के वर्णन की सराहना की। गहलोत ने पार्क में रेगिस्तानी रोई (झाडीनुमा जंगल) में उगने वाली विभिन्न प्रकार की झाड़ियों तथा अन्य वनस्पतियों को देखा। उन्होंने कहा कि पार्क का भ्रमण करने पर पर्यटकों को पता चलता है कि राजस्थान की धरती बंजर न होकर विभिन्न प्रकार की झाड़ियां, घास व जैव-विविधता लिए हुए है तथा सैंकड़ों प्रजाति के पक्षी व जानवर इसके द्वारा पोषित होते हैं।

परिवार के साथ आकर बिता सकते सुकून भरा समय
मुख्यमंत्री ने कहा कि किशनबाग पर्यटकों के साथ-साथ विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं एवं भूगोलवेत्ताओं के लिए भी एक अद्भुत स्थल है। यहां आमजन अपने परिवार के साथ आकर सुकून भरा समय बिता सकते हैं। पार्क में आमजन को प्रकृति से जुड़ी विभिन्न प्रकार की रोचक जानकारी भी मिलती है। उन्होंने कहा कि किशनबाग को निर्माताओं के द्वारा एक रचनात्मक ढंग से बनाया गया है। यहां प्रबंधन का कार्य किया गया है। साथ ही गाइड्स की जानकारी भी है। इस दौरान उन्होंने किशनबाग में घूमने आए आमजन से मुलाकात की तथा उनके अनुभव को जाना। गहलोत ने कहा कि किशनबाग हमें रेगिस्तानी वनस्पति के संरक्षण की प्रेरणा देता है।

ये मंत्री रहे मौजूद
इस दौरान उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।