
Rajasthan Pre- Monsoon Today : राजस्थान में लगातार प्री- मानसून का दौर जारी है। इसमें कोई शक नहीं है कि लोगों को कुछ दिनों के भीतर प्री मानसून से राहत मिली लेकिन कई जिले ऐसे हैं जहां मौसम विभाग ने बारिश का दौर थमने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर व बीकानेर संभाग में बारिश का दौर थमेगा।
कुछ देर पहले आइएमडी ने कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। संभावना जताई गई है कि यहां तीन घंटे के अंदर बारिश होगी। राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा तथा आसपास के क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। आइएमडी ने तीन घंटे के अंदर अंधड़ के साथ यहां हल्की बारिश की संभावना जताई है।
राजस्थान में प्री-मानसून सक्रीय हो गया है। अब महज कुछ दिनों में ही मानसून का आगमन हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जून के बाद राज्य में मानसून की एंट्री हो सकती है। 26 से 28 जून के बीच प्रदेश में मानसून प्रवेश कर जाएगा।
मानसून के आगमन के साथ ही राजस्थआन का मौसम बदल जाएगा। तापमान में गिरावट के साथ की जगहों पर बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियां जारी रहेंगी। वहीं बीकानेर व जयपुर संभाग में बारिश का दौर थमेगा।
राज्य में रविवार को बारिश की गतिविधियों में कमी आई। सबसे अधिक बारिश डबोक में 11 मिलीमीटर दर्ज की गई। चित्तौड़गढ़ में 8 व जयपुर में 4 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा जोधपुर और धौलपुर में भी हल्की बरसात हुई।
Updated on:
24 Jun 2024 11:07 am
Published on:
24 Jun 2024 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
