9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: प्रोपेक्स का आज से आगाज… सपनों का घर मिलेगा, निवेश का विकल्प भी होगा

राजस्थान पत्रिका की ओर आयोजित प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स की आज से शुरुआत होगी। मुहाना मंडी रोड स्थित होटल हयात रीजेंसी में हो रहे इस मेगा इवेंट में रियल एस्टेट क्षेत्र के बड़े नाम नजर आएंगे।

पत्रिका फोटो

जयपुर. राजस्थान पत्रिका की ओर आयोजित प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स की आज से शुरुआत होगी। मुहाना मंडी रोड स्थित होटल हयात रीजेंसी में हो रहे इस मेगा इवेंट में रियल एस्टेट क्षेत्र के बड़े नाम नजर आएंगे। यहां ग्राहकों को सपनों का घर मिलेगा और निवेशकों को भी कई विकल्प मिलेंगे। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत एक्सपो का उद्घाटन करेंगे।

एक्सपो में मिलेंगे कई विकल्प

इस एक्सपो में न सिर्फ मानसरोवर और आस-पास के क्षेत्र के प्रोजेक्ट की जानकारी मिलेगी, बल्कि शहर के अन्य लोकेशन्स के बारे में भी जानकारी मिलेगी। बैंकिंग व फाइनेंस से जुड़े संस्थान भी शामिल होंगे। स्पॉट बुकिंग पर बिल्डर्स और डवलपर्स की ओर से विशेष छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी और पंजीयन कराने के लिए 9610447943 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

एक्सपर्ट्स ने बताया पत्रिका का बेहतरीन प्रयास

जयपुर में अपने घर का सपना देख रहे लोगों को एक्सपो में कई विकल्प मिलेंगे। बजट घर की भी एक कतार है। मानसरोवर बहुत ही शानदार लोकेशन और अच्छी कनेक्टिविटी होने के कारण लोगों का रुझान यहां काफी बढ़ा है।
उज्ज्वल पूनिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, आधार प्राइम रियल होम्स
यह आयोजन कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए एक शानदार मंच है। यह क्षेत्र बिजनेस हब के रूप में उभर रहा है। यह रियल एस्टेट निवेशकों के लिए उच्च रिटर्न और रेंटल इनकम की अपार संभावनाएं प्रस्तुत करता है।
मकसूद खान, डायरेक्टर, समन्वय ग्रुप

यहां आकर ग्राहकों को लग्जरी अपार्टमेंट्स के कई विकल्प मिलेंगे। मानसरोवर का सुनियोजित विकास लोगों को आकर्षित करता है। आवासीय इलाकों के नजदीक शॉपिंग हब इस एरिया को स्पेशल बनाते हैं। रेंटल इनकम की संभावना है। -मनीष शर्मा, डायरेक्टर, फीट एंड यार्ड ग्रुप

प्रीमियम अपार्टमेंट्स के कई विकल्प ग्राहकों को मिलेंगे। गेटेड कम्युनिटी, जिम और रूफटॉप लाउंज इसे खास बनाते हैं। रेंटल इनकम की अच्छी संभावना और सुनियोजित टाउनशिप इसे लग्जरी रहन-सहन और निवेश के लिए परफेक्ट बनाती है।
सुशील मालू, डायरेक्टर, अर्बन हाइट बालाजी ग्रुप
राजस्थान पत्रिका का यह प्रयास बेहतरीन है। प्रोपेक्स में मानसरोवर के कई प्रोजेक्ट शामिल हैं। यहां लग्जरी अपार्टमेंट्स हैं, इनमें ग्राहक जरूर रुचि दिखाएंगे। इसके अलावा शहर की अन्य प्राइम लोकेशन पर भी ग्राहकों को बेहतर विकल्प मिलेंगे। राहुल शर्मा, डायरेक्टर, मनधन ग्रुप

कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स का मौका

इस प्रोपेक्स में अच्छी लोकेशन पर ग्राहकों को प्लॉट्स मिलेंगे। कई योजनाएं लॉन्च भी होंगी। चौड़ी सड़कों और ग्रीन स्पेस के पास ये प्लॉट्स निवेश के लिए बढिय़ा हैं। रेंटल इनकम की संभावना और तेजी से बढ़ता इंफ्रास्ट्रक्चर इन्हें भविष्य में बढिय़ा रिटर्न देगा। महेंद्र बैरवा , चेयरमैन, जमीधरा ग्रुप

प्रोपेक्स मानसरोवर में कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स दिखाने का सुनहरा मौका है। यहां का बढ़ता बिजनेस हब इसे निवेश के लिए शानदार बनाता है। रेंटल इनकम की संभावना इसे बिजनेस और रहने के लिए बढ़िया बनाती है।
विवेक चौरड़िया, डायरेक्टर, चौरड़िया ग्रुप