15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान लोक सेवा आयोग का 73वां स्थापना दिवस 22 दिसम्बर को

Rajasthan Public Service Commission का स्थापना दिवस 22 दिसंबर को मनाया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष डॉ. शिव सिंह राठौड ने बताया कि 22 दिसम्बर 1949 को प्रथम नियुक्ति के साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग अस्तित्व में आया था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 17, 2021

राजस्थान लोक सेवा आयोग का 73वां स्थापना दिवस 22 दिसम्बर को

राजस्थान लोक सेवा आयोग का 73वां स्थापना दिवस 22 दिसम्बर को


जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग का स्थापना दिवस 22 दिसंबर को मनाया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष डॉ. शिव सिंह राठौड ने बताया कि 22 दिसम्बर 1949 को प्रथम नियुक्ति के साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग अस्तित्व में आया था। इसी उपलक्ष्य में आयोग का 73 वां स्थापना दिवस 22 दिसम्बर को आयोग परिसर में मनाया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया जाएगा। इस दौरान आयोग की गौरवमयी इतिहास यात्रा व नवाचारों पर आधारित एक शार्ट डाक्यूमेंट्री वीडियो का भी आयोजन में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग निर्भीकम् निष्पक्षम च उत्तम चयनम के सूत्र वाक्य को अंगीकार करते हुए नए प्रतिमान स्थापित करने के लिए अग्रसर है।
आयोग भवन की दीवारों पर होगा कला व संस्कृति का संगम
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग भवन की दीवारों पर आकर्षक चित्र बनाए जा रहे हैं। परिसर की दीवारों पर इसका कार्य शुरू किया जा चुका है। आयोग भवन की दीवार को सुंदर व आकर्षक चित्रकला से सुसज्जित करने के अलावा परिसर के उद्यान व वृक्षों को भी आकर्षक बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को प्रदर्शित करते इन चित्रों के माध्यम से परिसर की सुंदरता में तो बढ़ोतरी होगी ही साथ ही आयोग में आने वाले अभ्यर्थियों को भी प्रवेश करते ही सुखद व सकारात्मक वातावरण मिलेगा। आयोग परिसर में ही बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों की सुविधार्थ एक शेड का निर्माण करवाया गया है जिसमें ग्रेनाइट प्लेटफॉर्म भी लगाया गया है। इसके साथ ही एक केबिन धात्री माताओं व महिला अभ्यर्थियों की सुविधार्थ भी बनाई गई है।