Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert : राजस्थान में अभी – अभी IMD ने जारी किया है Alert, यहां हो सकती है बारिश

Rajasthan Weather Today : अभी - अभी आइएमडी ने कई जिलों में तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Aug 29, 2024

Monsoon 2024 : इस बार राजस्थान में मानसून खुशियों की सौगात लाया है। आज से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी लेकिन छठे व सातवें दिन भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। आगामी 48 घंटे में भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग में कहीं - कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बता दें कि 15 साल बाद इस बार मानसून सीजन में एक साथ जिले के 14 बांध लबालब हो गए हैं। इनमें से 10 बांधों पर चादर चल रही है। आगामी दिनों में भी कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। अभी - अभी आइएमडी ने कई जिलों में तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में 3 घंटे के अंदर बारिश

आइएमडी के मुताबिक, राजस्थान के अलवर और जयपुर जिलों में कहीं- कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। यहां तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग जयपुर ने चेतावनी जारी कर कहा कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

राजस्थान में आज मानसून का दौर कमजोर

आज राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर यानी 6 जिलों में बारिश होने की संभावना है। यहां आइएमडी ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शेष जिलों में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। पिछले 24 घंटे में राजस्थान का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। आज का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30 डिग्री और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की उम्मीद है।

आइएमडी ने दिए हैं ये सुझाव, ऐसे करें बचाव

यह भी पढ़ें : राजस्थान के पूर्व राजपरिवार का विवाद फिर सुर्खियों में, पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित 5 लोगों पर केस दर्ज