जयपुरPublished: Jul 03, 2023 11:03:25 am
Girraj Sharma
Rain Forecast: आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा पर सोमवार को वायु धारिणी पूर्णिमा हैै। राजधानी में 296 साल से चली आ रही परंपरा का निर्वहन होगा। सूर्यास्त के समय ज्योतिषाचार्य और विद्वान वायु के रुख से बारिश का पूर्वानुमान लगाएंगे।
जयपुर। आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा पर सोमवार को वायु धारिणी पूर्णिमा हैै। राजधानी में 296 साल से चली आ रही परंपरा का निर्वहन होगा। सूर्यास्त के समय ज्योतिषाचार्य और विद्वान वायु के रुख से बारिश का पूर्वानुमान लगाएंगे। शहर में दो जगहों पर वायु परीक्षण किया जाएगा। विश्व धरोहर स्मारक ज्योतिष यंत्रालय (जंतर—मंतर) में वायु परीक्षण किया जाएगा, वहीं दूसरा वायु परीक्षण शास्त्री नगर के विज्ञान पार्क में हवा के रुख से मौसम का आंकलन किया जाएगा।