
जयपुर। राजस्थान के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हो रही है और कुछ में यह इंतजार बढ़ता जा रहा है। कुछ जिलों का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। अभी तक इस मानसून सामान्य से 22 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है।
सोमवार को राजस्थान के 20 जिलों में मेघ बरसेंगे। जयपुर और कोटा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को भरतपुर और धौलपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है, जबिक झालावाड़, कोटा, बारां, बूंदी, सवाई माधोपुर, अलवर, झुंझुनू, जयपुर जिलें में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। 28 व 29 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है कि मानसून कुछ दिनों तक कमजोर पड़ सकता है।
शेखावाटी में होगी झमाझम
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार सोमवार को जयपुर व कोटा संभाग के साथ-साथ शेखावाटी में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी। इसके अलावा उदयपुर संभाग में भी मध्यम दर्जे की बारिश होगी। जोधपुर संभाग में पाली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है। शर्मा ने बताया कि 28 से 31 जुलाई तक मानसून की कमजोर पड़ सकता है। इस अवधि में अभी तक भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
इन जिलों में हुई झमाझम
बीते 24 घंटे में आज सुबह तक झालावाड़ के गागरेन में 250, झालावाड़ के डग में 140, झालावाड़ के पिड़वा में 119, झालावाड़ के पचपहर में 114, झालावाड़ के राजगढ में 111, पाली के मारवाड़ जंक्शन में 205, पाली के बनियावास में 136, पाली के सरदारसमंद में 117, प्रतापगढ के अरनोद में 141, प्रतापगढ के पीपलकुंठ में 133, प्रतापगढ में 120, राजसमंद के देवगढ में 171, माउंटआबू में 96, उदयपुर के जयसमंद में 123, उदयपुर के भिंडर में 107, बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 175, बांसवाड़ा के दानपुर में 163, बांसवाड़ा के अरथुना में 160, बांसवाड़ा के माही डेम में 153, बांसवाड़ा के ग्राही में 150, बांसवाड़ा में 138, बांसवाड़ा के घाटोल में 114, बांसवाड़ा के बागीडोरा में 106, बांसवाड़ा के शेरगढ में 96, बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 93, भीलवाड़ा के मांडल में 102, भीलवाड़ा के जेतपुरा में 84, भीलवाड़ा के ग्यानगढ़ में 82, भीलवाड़ा के कोटड़ी में 80, भीलवाड़ा के मेजा डेम में 78, चित्तौड़ के कपासन में 177, चित्तौड़ के 156, चित्तौड़ के भड़ेसर में 76, डूंगरपुर के निथुवा में 73, डूंगरपुर के गलियाकोट में 72, डूंगरपुर के सागवाड़ा में 69, डूंगरपुर के वेंजा में 66 एमएम बारिश दर्ज की गई।
Updated on:
26 Jul 2021 11:56 am
Published on:
26 Jul 2021 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
