जयपुर

Rajasthan Rains: राजस्थान में बारिश का डबल अलर्ट, 3 घंटे के अंदर 12 जिलों में वर्षा का अनुमान, IMD ने जारी की चेतावनी

Rajasthan Rains: राजस्थान में दो दिनों के लिए बारिश में कमी होने के बाद एक बार फिर मौसम बदलता नजर आ रहा है। IMD ने 12 जिलों में एक बार फिर बारिश की तात्कालिक चेतावनी जारी की है।

2 min read
Jul 23, 2025
राजस्थान में बारिश का अलर्ट (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। राजस्थान के अंदर एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है। वहीं कुछ जिलों में तेज बारिश भी हुई। इस बीच मौसम विभाग ने 12 जिलों में बारिश की तात्कालिक चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में 3 घंटे के अंदर झमाझम बारिश दर्ज हो सकती है।

IMD जयपुर ने कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ और सवाईमाधोपुर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, भीलवाड़ा, चुरू, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले में बारिश का येलो अलर्ट है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 30-50 किमी की रफ्तार से सतही हवा चलने की उम्मीद है। वहीं बारिश के दौरान बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

बंगाल में बन रहा नया सिस्टम

दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल में एक नया सिस्टम बन रहा है, जो राजस्थान के अंदर अगले 48 घंटों में भारी बारिश करा सकता है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 27-28 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है।

26 जुलाई से शुरू होगी तेज बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि 24-25 जुलाई को भी राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने वाली हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में बन रहे नए सिस्टम की वजह से 26 जुलाई से बारिश में बढ़ोतरी हो सकती है। 26 जुलाई से 30 जुलाई के बीच भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे का मौसम अपडेट

पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजस्थान के पिलानी में सबसे अधिक 136.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर जिले में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान सिरोही जिले में 21.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।

ये भी पढ़ें

Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बन रहा ऐसा सिस्टम, IMD ने दी राजस्थान के 8 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

Published on:
23 Jul 2025 08:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर