Rajasthan Rains: राजस्थान में बारिश का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है। वहीं एक जिले के लिए 'लाल चेतावनी' जारी की है।
Rajasthan Rains:जयपुर। राजस्थान के अंदर झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 19 जुलाई के बाद बारिश में कमी होने की संभावना जताई थी, लेकिन एक बार फिर मानसून की सक्रियता बनी हुई है। मौसम विभाग ने 18 जिलों में बारिश की तात्कालिक चेतावनी जारी की है। वहीं प्रदेश के एक अकेले जोधपुर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले के लिए तात्कालिक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में 3 घंटे के अंदर बादलों की गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश दर्ज हो सकती है। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, सीकर, नागौर, पाली और उदयपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में 3 घंटे के भीत हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। साथ ही हवा की रफ्तार 20 से 30 किमी प्रतिघंटा हो सकती है।
मौसम विभाग ने मेघगर्जना के दौरान लोगों से सुरक्षित स्थानों में शरण लेने की अपील की है। दरअसल, पिछले दिनों सक्रिय हुआ नया सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर की तरफ अधिक बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश दर्ज हुई है। कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश बूंदी जिले के नैनवा में 234 मिमी दर्ज हुई है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर जिले में 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।