7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की जनता के लिए बड़ी खुशखबर, पंप स्टोरेज के 8 प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, अब बिजली की नही होगी कमी

Rajasthan Great News : राजस्थान की जनता के लिए बड़ी खुशखबर। बिजली उत्पादन करने के 8720 मेगावाट के 8 पम्प स्टोरेज प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। अब प्रदेश में बिजली संकट जल्द दूर होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Rajasthan Big Good News 8720 MW Electricity will be Generated Water 8 Pump Storage projects got Approval

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो पत्रिका)

Rajasthan Great News : राजस्थान सरकार ने पहाड़ी पर पानी एकत्र करके बिजली उत्पादन करने के 8720 मेगावाट के 8 पम्प स्टोरेज प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इनमें तीन केन्द्र सरकार के उपक्रम एनएचपीसी, टीएचपीसी, एसजेवीएन के 3960 मेगावाट प्रोजेक्ट के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है। वहीं, निजी कंपनियों में ग्रीनको, जवाई एनर्जी, अवाडा एक्वा के 4760 मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है। इनमें से ज्यादातर साइट बड़े बांध के पास है।

काफी हद तक दूर हो सकेगा बिजली संकट

अक्षय ऊर्जा निगम के प्रस्ताव पर जल संसाधन विभाग ने पानी आवंटन के लिए सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है। ये प्रोजेक्ट समय पर धरातल पर उतरते हैं तो बिजली संकट काफी हद तक दूर हो सकेगा।

सरकारी प्रोजेक्ट

1- एनएचपीसी के तीन प्रोजेक्ट अलग-अलग जगह लगेंगे। इनमें सिरोही में जवाई बांध के पास 1000 मेगावाट, बांसवाडा में 1000 मेगावाट और जाखम बांध के पास 580 मेगावाट क्षमता का प्रोजेक्ट है।
2- टीएचपीसी का बीसलपुर बांध के पास 800 मेगावाट क्षमता का प्रोजेक्ट।
3- एसजेवीएन का प्रतापगढ में 580 मेगावाट का प्रोजेक्ट लगेगा।

निजी प्रोजेक्ट

1- ग्रीनको का चितौडगढ़ के सुखपुरा में 2560 मेगावाट का प्रोजेक्ट।
2- जवाई एनर्जी का 640 मेगावाट का प्रोजेक्ट शिवगंज सिरोही में लगेगा।
3- आवाडा एक्वा का 1560 मेगावाट का प्रोजेक्ट पिडंवाडा, सिरोही में।
(राज्यस्तरीय कमेटी की स्वीकृति के बाद इनका रजिस्ट्रेशन किया गया)

यह भी पढ़ें :राजस्थान में बिजली रेट बढ़ाएंगे या नहीं, सवाल पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने दिया बड़ा जवाब