24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: गहलोत के मंत्री के विवादित बोल, कहा: सीता थी बेहद सुंदर, जिसके पीछे थे श्रीराम-रावण पागल

राजस्थान के झुंझुनूं में बहकेे सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, खुद की तुलना सीता से करते हुए श्रीराम और रावण को बताया पागल

less than 1 minute read
Google source verification
ashok gehlot

Video: गहलोत के मंत्री के विवादित बोल, कहा: सीता थी बेहद सुंदर, जिसके पीछे थे श्रीराम-रावण पागल

जयपुर। सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस बार वह खुद की माता सीता के गुणों से तुलना करते हुए कह रहे हैं कि मेरे गुणों के कारण ही आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट मेरे पीछे भाग रहे हैं।

वीडियो गुढागौड़जी सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन के शुभारंभ समारोह का है। इसमें बोलते हुए गुढ़ा ने कहा कि सीता माता की सुंदरता की कोई कल्पना नहीं की जा सकती। उनके आकर्षण के कारण ही श्रीराम और रावण जैसे अद्भुत इंसान पागल हो गए, उनकी सुंदरता की कल्पना ही नहीं की सकती।



ऐसे ही मेरे पीछे आजकल गहलोत और पायलट दोनों मेरे पीछे भाग रहे हैं, तो मेरे में कोई क्वालिटी होगी। गुढा ने कहा कि आजकल लोग चर्चा कर रहे हैं कि गुढा इस बार कौनसी पार्टी से टिकिट लाएगा। मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि मुझे तो मेरे कर्मों के अनुसार, मेरे खुद के चेहरे को वोट मिलते हैं। किसी पार्टी के सिंबल के नहीं।