Urban Development Department: नगरीय विकास विभाग ने देर रात एक आदेश जारी कर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता को राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) का चेयरमैन बनाया है।
जयपुर। नगरीय विकास विभाग ने देर रात एक आदेश जारी कर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता को राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) का चेयरमैन बनाया है। उनका कार्यकाल 5 साल के लिए किया गया है। वीनू गुप्ता वर्तमान में एमएसएमई में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर नियुक्त है, वे इसी साल रिटायर्ड भी हो रही है।
नगरीय विकास विभाग के सचिव टी रविकांत की ओर से जारी आदेश के अनुसार वीनू गुप्ता का कार्यकाल 5 साल या 65 की उम्र पूरी होने जो पहले हो तक रहेगा। रेरा चेयरमैन का पद अप्रेल में एनसी गोयल के पद से हटने के बाद से खाली पड़ा था।
1987 बैच की आईएएस अधिकारी
वीनू गुप्ता 1987 बैच की आईएएस अधिकारी है और इसी साल दिसंबर में उनका रिटायडमेंट है। गुप्ता इससे पहले राज्य सरकार में एसीएस मेडिकल हेल्थ, कमिश्नर प्राइमरी एज्युकेशन काउंसिल, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की चेयरमैन के अलावा कई अन्य विभागों में अहम पदों पर रह चुकी है। इनके पति डीबी गुप्ता भाजपा और कांग्रेस सरकार में मुख्य सचिव पद पर रह चुके है।