
Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases
Rajasthan Recovery Rate Covid : जयपुर- प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों के साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। ( Coronavirus outbreak ) राज्य में शनिवार सुबह तक मिले 34 हजार 735 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 24 हजार 657 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है ( Covid-19 Cases ) जिनमें से 23 हजार 646 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह110 मरीज कोरोना से रिकवर हुए वहीं 110 को अस्पताल से छुट्टी मिली।
अब-तक 1349544 लोगों की कोरोना की जांच हुई
प्रदेशभर में अब-तक 13 लाख 49 हजार 544 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 13 लाख 9 हजार 112 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 5 हजार 697 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
557 नए संक्रमित मरीज मिले
राजस्थान में शनिवार सुबह 557 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई । प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 34 हजार 735 हो गया वहीं 608 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है । आज मिले संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक एक बार फिर अलवर जिलें में 313 पॉजिटिव मरीज मिले । अलवर के अलावा कोटा में 80, जयपुर में 58, अजमेर में 41, बाड़मेर में 20, उदयपुर में 10,बूंदी में 09,भीलवाड़ा में 07, बांसवाड़ा झुंझुनूं में 5-5, हनुमानगढ़ में 04, डूंगरपुर में 03 और दौसा में 2 संक्रमित मिले । संक्रमित मरीजों के अलावा अजमेर, कोटा में 3-3 कोरोना मरीजों की मौत हुई । इधर प्रवासी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है । राज्य में 7 हजार 50 प्रवासी संक्रमित मिल चुके है ।
Published on:
25 Jul 2020 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
