
जयपुर
Jaipur News राजधानी जयपुर के चाकसू क्षेत्र में डोया की ढाणी गांव में रहने वाली 13 साल की आरती चौबीस घंटे में इतना रो चुकी है अब मासूम बेटी के आंसू तक सूख चुके हैं। उसके पिता की मौत के बाद उसकी मां और भाई की भी जा चली गई है। साथ ही ताऊ और ताई ने भी दुनिया छोड़ दी है। दो परिवारों के मुखियाओं की जान जाने के बाद अब परिवार में सिर्फ तीन बच्चे बचे हैं।
समाज और परिवार के लोगों ने चार लाशें सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है और कई घंटों से यह प्रदर्शन जारी है। इस मामले में आज सीएम ने मानवता दिखाई है और अब परिवार के लोगों को पांच पांच लाख रुपए की सहायता देने का फैसला किया है। हांलाकि परिवार प्रत्येक सदस्य की मौत पर 25 लाख रुपए मांग रहा है और साथ ही दो जन को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की जा रही है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर मौजूद रहे और पीडित परिवार को हर संभव मदद का दिलासा दिया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर बयाव जारी किया। उन्होंने जयपुर के कोटखावदा में रविवार को सड़क हादसे में 4 लोगों की अकाल मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। गहलोत ने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 - 5 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाएगी।
दरअसल, कुशलपुरा स्थित डोयां की ढाणी निवासी मदन लाल की 17 मई को मौत हो गई थी। उसके क्रियाकर्म करवाने के लिए 19 मई को परिवार के 6 लोग हरिद्वार गए थे। रविवार को वे लौटे और पेड़ की छाया में परिजनों का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच चीमापुरा की ओर से बेकाबू जीप ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में बड़े भाई सीताराम उसकी पत्नी अनिता, मदन लाल की पत्नी सुनीता और बेटे गोलू की मौत हो गई।
वहीं, मदनलाल की 13 साल की बेटी आरती और बेटा विक्की घायल हो गए। हादसे के बाद जीप चालक फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस को जीप में से शराब की बोतल भी मिली है। यह हादसा रविवार सवेरे करीब ग्यारह बजे बाद हुआ था। तभी से परिवार के लोगों ने शव उठाने से इंकार कर दिया और सभी शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी दौसा से पहुंचे और पीडित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का दिलासा दिया। आज सीएम ने इस मामले में राहत दी है।
Published on:
22 May 2023 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
