1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्राद पक्ष के अंतिम दिन Rajasthan में भीषण सड़क हादसा, दर्शनार्थियों से भरी बस और ट्रेलर में टक्कर, बस के परखच्चे उड़ गए, अंदर फंसे रह गए शव…

Big Road accident in Rajasthan : जिस समय बस का एक्सीडेंट हुआ उस समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे।

2 min read
Google source verification
bus_accident_photo_2023-10-14_11-47-06.jpg

bua accident demo pic

Big Road accident in Rajasthan : सांवलिया सेठ और शनि देव के मंदिर में दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों का रास्ता काल ने रोक लिया। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और करीब बीस से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से सात से आठ लोगों की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना बड़ा है कि सवेरे सवेरे कलक्टर और एसपी अस्पताल पहुंच गए हैं और सार संभाल में लग गए हैं। हादसा आज सवेरे राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में हुआ है। जिस समय बस का एक्सीडेंट हुआ उस समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे।


पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले की सुआगपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के लांबाडाबरा और कटारो का खेड़ा गांव से यात्रा के लिए चालीस से ज्यादा लोगों का दल निकला था। आज सवेरे करीब पांच बजे यह सड़क हादसा हुआ। सुहागपुरा पंचायत समिति के कचोटिया गांव में हाइवे पर सामने से आ रहे ट्रेलर और बस की टक्कर हो गई। हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। सभी लोग चित्तौडगढ़ जाने की तैयारी कर रहे थे और वहां पर सांवलिय सेठ और शनि देव के मंदिर में दर्शन करने वाले थे।


पुलिस ने बताया कि गांव से बाहर निकलने के बाद जब बस हाइवे पर पहुंची और बस ने गति लेनी शुरू की तो उस दौरान अचानक सड़क किनारे एक खराब ट्रेलर दिखाई दिया। चालक उसे ओवरटेक करने की तैयारी कर रहा था कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और बस उसी ट्रेलर से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि आगे बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार सवारियों ने पुलिस को बताया कि जैसे ही बस चालक ने बस ओवरटेक करने चाही तो अचानक सामने से एक अन्य वाहन आ गया और बस चालक ने तुरंत बस को ट्रेलर की तरह घुमा दिया, इस कारण यह हादसा हो गया। अब प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में घायलों और उनके परिजनों का जमावड़ा लगा हुआ है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाने का काम किया जा रहा है।