19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली के हुड़दंग में बुझ गए तीन घरों के चिराग, छा गया मातम

दौसा-सवाई माधोपुर में सडक़ हादसे, तीन लोगों की जान गई...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Mar 03, 2018

Road Accident

जयपुर/दौसा/सवाई माधोपुर द्य होली के हुड़दंग के बीच तीन लोगों की मौत हो गई। सडक़ हादसे में हुई इन तीन मौतों में तीन घरों के चिराग हमेशा के लिए बुझ। दो हादसे दौसा में एक और सवाई माधोपुर में हुआ। दौसा पुलिस के अनुसार दौसा के सिकन्दरा थाने में टोल प्लाजा के पास होली की रात करीब एक बजे हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि जयपुर से दौसा आने के दौरा सिकंदरा के पास कार बेकाबू होकर डिवाईडर से टकरा गई और पलट गई। कार सवार मानपुर निवासी मुकेश मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश जयपुर से दौसा होली खेलने जा रहा था।

दूसरा हादसा कलेक्ट्री के पास हुआ। कलेक्ट्री के पास से एक व्यक्ति पैदल गुजर रहा था। इसी दौरान रंग और गुलाल से सरोबार एक बाइक सवार ने पैदल युवक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही पैदल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पतला के मुर्दाघर में रखवाया है। आसपास के रहने वाले लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।

दो बाइक टकराए
वहीं सवाई माधोपुर में होली के हुड़दंग के दौरान दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। हादसे में एक बाइक पर सवार बलराम की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार दो लोग हादसे में घायल हो गए। तीनों ही रंग में रंगे हुए थे और बिना हैलमेट पहने तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहे थे।

जयपुर में दो की मौत, चार सौ से ज्यादा घायल
धुलंडी पर राजधानी जयपुर में लोग होली के खुमार में डूबे रहे, लेकिन होली मनाने वाले हादसों का भी शिकार होते रहे। राजधानी जयपुर में होली के हुड़दंग में दो जनों की मौत हो गई, वहीं 400 से जयादा लोग घायल होकर अस्पतालों में पहुंचे। हालांकि शुक्रवार को राजधानी में दोपहर बाद होली के हुड़दंग में घायलों के अस्पतालों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। अकेले एसएमएस अस्पताल में 220 लोग घायल होकर पहुंचे। एसएमएस अस्पताल पहुंचे दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 58 को भर्ती किया गया। इनमें से 15 से 20 जनों की हालत गंभीर थी। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार ट्रोमा सेंटर में पहुंचने वाले ज्यादातर सडक़ हादसों में घायल होने वाले और भांग के नशे वाले थे।

होली खेल रहे पार्षद पुत्र के मारा फावड़ा
भरतपुर में होली खेल रहे एक स्थानीय पार्षद के बेटे कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पहले तो कुछ लोगों ने उस पर कीचड़ फेंका उसने विरोध किया तो वहां पर पड़ा फावड़ा उसके सिर पर दे मारा। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार पार्षद रेनू गोरावाल का बेटा अमित अपने दोस्तों के साथ होली खेल रहा था। इसी दौरान कुछ युवक वहां आए और अमित को धक्का देकर नाली में गिरा दिया। इस बीच अमित के साथ होली खेल रहे उसके दोस्तों ने बचाव किया तो उनको भी पीटा। मारपीट करने वाले युवक भी रंग में पूरी तरह से सरोबार थे।