
Rajasthan Roadways : सितम्बर 2016 के सेवानिवृत्त परिलाभ इस महीने होंगे जारी
सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर
प्रवासियों को रेलवे स्टेशन और गृह जिलों तक पहुंचाने वाली राजस्थान रोडवेज बसें ( Rajasthan Roadway Bus ) अब आम यात्रियों के लिए भी शुरू रही हैं। लॉकडाउन में छूट मिलते ही अब रोडवेज बसों का सफर शनिवार से 55 रूटों पर शुरू हो जाएगा। यात्रियों को टिकट ऑनलाइन ही मिलेगा। किसी भी बस स्टेशन के विंडो से टिकट नहीं मिलेगा।
गुरुवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने राज्य सरकार के आदेशों पर कार्यालय आदेश जारी कर दिया है। सिंधी कैंप बस स्टेशन का उपयोग केवल श्रमिक स्पेशल बसें और ट्रेन सेवाओं के लिए ही होगा। यहां से बसें रवाना नहीं होगी।
रेड जोन में नहीं जाएगी बसें
पूरी तरह से रेड जोन वाले 12 जिलों में बसों का संचालन नहीं होगा। वहीं, जिन जिलों में रेड जोन को पार करना होगा। वहां पर बसें बाइपास से ही निकल जाएगी।
एक बस में 30 यात्री
आदेश अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एक बस में अधिकतम 30 यात्री ही सफर कर सकेंगे। बसें शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच संचालित नहीं होगी। सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मास्क नहीं पहनने पर बस स्टैंड और बस के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी बसों सैनिटाइज होगी। सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भी बस में बैठने दिया जाएगा।
यहां मिलेंगे टिकट
निगम की वेबसाइट https://www.rsrtconline.rajasthan.gov.in और मोबाइल एप RSRTC RESERVATION APP पर मिलेंगे। साथ ही ई-मित्र केंद्रों के जरिए भी टिकट बुकिंग कराई जा सकती है। विंडो पर टिकट नहीं मिलेगा।
Published on:
21 May 2020 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
