5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रोडवेज में यात्रा करना होगा महंगा! RSRTC ने सरकार को भेजा प्रस्ताव, जानें कितना होगा इजाफा?

राजस्थान राज्य परिवहन निगम ने एक बार फिर संसाधनों को बेहतर बनाने के लिए बस किराया बढ़ाने की मंजूरी मांगी है।

2 min read
Google source verification
rajasthan roadways

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Roadways: राजस्थान राज्य परिवहन निगम ने सरकार को बस किराया बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भेजा है। जिसमें निगम ने एक बार फिर संसाधनों को बेहतर बनाने के लिए बस किराया बढ़ाने की मंजूरी मांगी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि किराये में संशोधन का प्रस्ताव पहले भी सरकार को भेजा जा चुका है। जो परिवहन मंत्री के स्तर पर लंबित है, जिसे एक बार फिर चर्चा के लिए भेजा गया है। 2016 के बाद से अभी तक किराए में कोई संशोधन नहीं हुआ है।

आरएसआरटीसी प्रशासन ने चार श्रेणियों में किराया दरें बढ़ाने की मंजूरी मांगी है। जिसमें साधारण बसों से लेकर सुपर लग्जरी बसों तक 30 पैसे से 65 पैसे तक किराया बढ़ोतरी शामिल है।

दो से तीन गुना बढ़ाया जा सकता है किराया

इस प्रस्ताव को लेकर अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज प्रबंधन तुरंत किराया वसूलने की जगह उन श्रेणियों में लागू करेगा, जहां कीमत बढ़ाने की जरूरत होगी। वसूला जाने वाला अधिकतम किराया सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों में निर्धारित किया जाता है। उदाहरण के तौर पर एक्सप्रेस बसों की अधिकतम सीमा 90 पैसे है। अब इसे बढ़ाकर 125 पैसे प्रति किमी करने का प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने पर किराए को दो से तीन गुना तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार ने नए जिले निरस्त करने के बाद जारी किया एक और आदेश, जानें क्या?

2016 से नहीं बढ़ा रोडवेज का किराया

आरएसआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहना है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने 2016 के बाद से बस किराए में वृद्धि नहीं की है। पिछले कुछ वर्षों में डीजल की कीमत डेढ़ गुना बढ़ गई है। सातवें वेतन आयोग के लागू होने से कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ा है। जिससे निगम के खर्चों में वृद्धि हुई है, लेकिन राजस्व में कमी आई है। इसे संतुलित करने के लिए किराया बढ़ाने की जरूरत है।

घाटे में चल रही रोडवेज

राज्य पथ परिवहन निगम पिछले कुछ वर्षों से घाटे का सामना कर रही है। पिछले महीने आरएसआरटीसी ने टिकट बिक्री की निगरानी के साथ-साथ बसों की ईंधन दक्षता बढ़ाने के लिए लाइव वाहन ट्रैकिंग प्रणाली शुरू की। नियमित मॉनिटरिंग से आरएसआरटीसी की कमाई में रोजाना 1 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और वर्तमान में निगम की औसत दैनिक कमाई बढ़कर 5.5 करोड़ रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले में बनेगा एक और बांध, सीमांकन होना बाकी; अधिकारी बोले- इससे बेहतर जगह नहीं

आरएसआरटीसी द्वारा प्रस्तावित संशोधित दरें

बस की श्रेणीमौजूदा किराया (प्रति किमी)प्रस्तावित किराया (प्रति किमी)
साधारण85 पैसे115 पैसे
एक्सप्रेस90 पैसे125 पैसे
डीलक्स98 पैसे160 पैसे
वॉल्वो195 पैसे225 पैसे