12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रोडवेज की बसों में अब नई ETM मशीन से बनेगा टिकट, ऐसे करेगी काम

राजस्थान रोडवेज की बसों में अब नई ETM मशीन से बनेगा टिकट, ऐसे करेगी काम

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

May 21, 2019

जयपुर।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ( rsrtc ) की बसों में अब टच स्क्रीन वाली नई इलेक्ट्रोनिक टिकट मशीन ( ETM ) से यात्री को टिकट मिलेगा। इसके निए नई मशीनों का वितरण फिर से शुरू कर दिया है। यह मशीन भी पुरानी मशीन की तरह ही काम करेगी। फिलहाल एटीएम कार्ड स्वाइप करने की कोई सुविधा इस मशीन में नहीं है। साथ ही फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का विकल्प होने के बावजूद यह सुविधा नहीं मिलेगी।

प्रदेश के सभी आगार में एक कंपनी की ओर से ईटीएम (इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन) उपलब्ध कराई थी, जिसका करार समाप्त हो गया था। ऐसे में मुख्यालय की ओर से नोएडा की नई कम्पनी से करार किया गया। इसके तहत आगार को नई मशीन उपलब्ध कराई गई। इनका वितरण भी मई माह के पहले सप्ताह में शुरू किया गया लेकिन बाद में रोक दिया गया। इसके सॉफ्टवेयर की तकनीकी खामी दूर कर अब फिर से वितरण शुरू किया गया है। एक दो दिन में सभी रोडवेज बसों में इन्ही मशीनों से टिकट दिया जाएगा।

मशीन बदली, काम नहीं

नई ईटीएम की शुरूआती दौर में खूबियां गिनाई गई कि इसमें कार्ड स्वाइप कर भुगतान किया जा सकेगा। साथ ही फोटो ग्राफी व विडियोग्राफी भी की जा सकेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पुरानी मशीन की तरह यह भी केवल टिकट ही बनाएंगी। वो भी नकद राशि देने पर। हालांकि रोडवेज प्रबंधन का मानना है कि धीरे-धीरे साफ्टवेयर इंस्टॉल पर इसमें सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा, लेकिन फिलहाल यह मशीन पुरानी मशीन की तरह ही काम करेगी।