19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : इंटरनेट से रोडवेज यात्री परेशान, प्रबंधन समाधान में जुटा

Rajasthan Roadways : राजस्थान रोडवेज की बसों से यात्रा करने वाले यात्री इंटरनेट से परेशान हैं। प्रबंधन जल्द ही समस्या का हल ढूंढ लेगा।

2 min read
Google source verification
rajasthan_roadways.jpg

Rajasthan Roadways

Rajasthan Roadways : राजस्थान रोडवेज की बसों से यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही बस में टिकट देने की डिजिटल सुविधा परेशानी का सबब बन गई है। वजह, इंटरनेट की स्पीड स्लो होने के कारण ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया अटक जाती है। स्थिति यह है कि सफर पूरा हो जाता है, लेकिन यात्रियों को टिकट नहीं मिलता और अकाउंट से पैसा भी कट जाता है। रोडवेज प्रबंधन ने परिचालकों को टिकट काटने की मशीन में क्यूआर कोड इंस्टॉल किया है। टिकट काटते समय इसमें दो विकल्प आते हैं। एक नकद और दूसरा ऑनलाइन भुगतान का। ऑनलाइन भुगतान का विकल्प चुनने पर क्यूआर कोड मशीन की स्क्रीन पर आ जाता है, जिसे मोबाइल फोन से स्कैन कर यात्री भुगतान कर देता है। राशि रोडवेज के खाते में पहुंच जाती है। भुगतान होते ही परिचालक टिकट काटकर दे देता है।

डिजिटल से काम हुआ आसान पर समस्या भी

परिचालकों का कहना है कि डिजिटल से काम आसान हुआ है, लेकिन इंटरनेट की समस्या रहती है। इस कारण टिकट बनने में देरी होती है। पैसे जमा होने के बाद ही टिकट निकलता है। इस प्रक्रिया में 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है। कई बार सफर खत्म हो जाता है, लेकिन टिकट नहीं निकलता।

यह भी पढ़ें - Indian Railway : रेलवे का तोहफा, दुर्गापुरा से सवाई माधोपुर के बीच चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

समस्या आ रही है समाधान शीघ्र - संजीव पांडे

कार्यकारी निदेशक यातायात संजीव पांडे का कहना है कि समस्या आ रही है और समाधान के लिए हम काम कर रहे हैं। बहुत जल्द टिकिट विंडो पर भी क्यूआर कोड, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड की सुविधा भी शुरू करने जा रहे हैं। यह बस में भी शुरू होगी।

यह भी पढ़ें - Good News : रेलवे की नई पहल, 1 अक्टूबर से 130 किमी प्रति घंटा की फुल रफ्तार से दौड़ेगी ये ट्रेनें