
,ROADWAYS--क्षमता से अधिक सवारियां बैठी, हो सकती है दुर्घटना,
जयपुर
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम कहीं से भी स्मार्ट कार्ड बनाएगा। राज्य सरकार के निर्देश के बाद निःशुल्क और रियायती यात्रा सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है। अब सभी 41 श्रेणी के व्यक्तियों तथा वरिष्ठ नागरिक,विशेष योग्यजन, विधार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार सहित अन्य के बनाये जाने वाले आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन कर दिया गया है। इससे अब आवेदक कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कर आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड बनवा सकेंगे।
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी ने बताया कि आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन कर दिया गया है, अब आवेदक कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कर आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड बनवा सकेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नि:शुल्क व रियायती यात्रा सुविधा के लिए 41 श्रेणी के व्यक्तियों यथा वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन, विधार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी, मानसिक रोगी, गेलेण्ट्री अवार्ड विजेता, अन्तर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में पद्क विजेता इत्यादि के आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड अभी तक राजस्थान रोडवेज के काउण्टर्स पर बनाए जा रहे थे।
ऐसे बनेगा निःशुल्क एवं रियायती यात्रा कार्ड
सीएमडी रोडवेज ने बताया कि निःशुल्क एवं रियायती यात्रा के लिए पात्र व्यक्ति आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड के लिए https://rsrtcrfidsystem.co.in/SelfService/SelfLogin.aspx पर रजिस्ट्रेशन कर पात्रता के आधार पर सम्बन्धित दस्तावेजो (फोटो, पात्रता सम्बन्धी दस्तावेज, जन्म/आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र, राजस्थान मूल निवास से सम्बन्धी प्रमाण पत्र) को अपलोड कर पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का शुल्क आगार कार्यालय से प्राप्त करने पर रू0 40/- एवं स्वयं के पते पर स्मार्ट कार्ड की डिलीवरी हेतु पोस्टल चार्जेज रू0 75/- आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड शुल्क के अतिरिक्त देय होंगे। प्राप्त प्रार्थना पत्र को आगार स्तर पर सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद प्रार्थना पत्र को स्वीकृत करने पर मुख्यालय स्तर से आरएफआईडी स्मार्टकार्ड बना सम्बन्धित आगार में या आवेदक द्वारा दिये गये पोस्टल पते पर भेज दिया जाएगा।
प्रशासन शहरों और गांव के संग अभियान में भी बनाएगा कार्ड
राजस्थान रोडवेज प्रबन्धन द्वारा 02 अक्टूबर, 2021 से प्रारम्भ होने वाले प्रशासन शहरो के संग और प्रशासन गांव के संग अभियान में भी निःशुल्क एवं रियायती यात्रा के लिए पात्र व्यक्तियों के आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड भी बनाए जाएंगे। गौरतलब है कि राजस्थान रोडवेज द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न श्रेणी के व्यक्तियों के निःशुल्क एवं रियायती यात्रा के लिए 2013 से आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड रोडवेज के काउण्टर्स पर रजिस्ट्रेशन कर व्यक्तिश: बनाए जा रहे थे। 2013 से अब तक 13 लाख से ज्यादा आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड जारी किया जा चुके है, इनसे निःशुल्क एवं रियायती यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
Published on:
01 Oct 2021 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
