
राजस्थान की खनिज संपदा, उपलब्धता और भण्डार का होगा आकलन
राजस्थान में खनि संपदा की संभावना, उपलब्धता, मांग व आपूर्ति के लिए सभी जिलों में सर्वे कराया जाएगा। सरकार ने सभी जिलों की खनिज संपदा की डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट तैयार करवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला स्तरीय डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट तैयार होने पर संबंधित जिलों के जिला कलेक्टरों को प्रस्तुत की जाएगी। जनसाधारण की जानकारी व प्रतिक्रिया के लिए यह रिपोर्ट 21 दिन के लिए वेबसाइट पर पब्लिक डोमेन पर भी प्रदर्शित की जाएगी, इसके बाद जिला कलक्टर की अनुशंषा के बाद स्टेट एनवायरमेंट इंपेक्ट एसेसमेंट ऑथोरिटी द्वारा स्टेट लेबल एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी से परीक्षण के बाद अनुमोदन की जा सकेगी। एसीएस माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि कुछ जिलों में डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का कार्य आरंभ हो चुका हैं, वहीं सभी जिलों की जिलावार रिपोर्ट फरवरी तक तैयार कर संबंधित जिलों के जिला कलक्टरों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 48 लाख का सोना
खनन के खोज और कार्यों में मिलेगी गति
इस रिपोर्ट में जिले में उपलब्ध समस्त संभावित खनिज संपदा, उपलब्धता व खनिजों के भण्डार का आकलन किया जा सकेगा, वहीं संबंधित खनिज की मांग व आपूर्ति की संभावनाओं का भी आकलन होगा। जिलावार डीएसआर बनाने से वर्तमान में जारी खनन गतिविधियों के साथ ही भविष्य की खनन संभावनाओं का भी पता लगाया जा सकेगा। इससे खनन खोज व खनन कार्य को गति मिलेगी, वहीं पर्यावरणीय संतुलन को भी ध्यान में रखा जा सकेगा। निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि राज्य में डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरु हो चुका है। सभी जिलों की रिपोर्ट फरवरी तक तैयार करवाई जा रही है। टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तोडगढ़, राजसमंद आदि जिलों की डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट लगभग तैयार हो गई हैं, वहीं अन्य जिलों में भी कार्य आरंभ हो गया है।
Updated on:
20 Dec 2022 03:52 pm
Published on:
20 Dec 2022 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
