17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की सलोनी ने कर दिया ऐसा कमाल की ढोल नंगाड़ों से हुआ स्वागत, पहनाया गया साफा

Rajasthan Good News: समाज में आज भले ही लड़का हो या फिर लड़की अच्छा कार्य करने पर समाज के लोग स्वागत करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान की सलोनी ने कर दिया ऐसा काम की ढोल नंगाड़ों से हुआ स्वागत, पहनाया गया साफा

राजस्थान की सलोनी ने कर दिया ऐसा काम की ढोल नंगाड़ों से हुआ स्वागत, पहनाया गया साफा

जयपुर. समाज में आज भले ही लड़का हो या फिर लड़की अच्छा कार्य करने पर समाज के लोग स्वागत करते हैं। मामला नीमकाथाना निवासी Saloni Meena का है जहां खेल में पदक जीतने पर लोगों ने स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत को ताइक्वांडो में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक दिलाने पर नयाबास Neemkathana निवासी सलोनी मीणा का चौमूं नगरपालिका मुख्य द्वार पर रविवार को मीणा समाज की ओर से ढोल-नगाड़े एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर व साफा बंधवाकर कर स्वागत किया।

नगरपालिका मुख्य द्वार पर पालिकाध्यक्ष विष्णु सैनी व हेल्पिंग हेंड सोसाइटी अध्यक्ष डॉ.हनुमान बराला व सहकारी समिति हाड़ोता अध्यक्ष सुरेश सेरावत व टीम ने सलोनी का स्वागत किया।
मीडिया प्रभारी शेष मीना ने बताया कि तहसील अध्यक्ष रामचंद्र मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोलूराम मीणा, सलाहकार मंडल सदस्य बाबूलाल मीणा, सरपंच मुकेश मीणा, मीन सेना के प्रदेश महामंत्री प्रकाश हाटवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश बागड़ी, संगठन मंत्री कमलेश मीणा, मीन सेना के जिला प्रभारी समीर मीणा, पूर्व पार्षद अनिल मीणा, मीन सेना प्रमुख सुरेश किशोरपुरा सहित कई लोगों ने स्वागत किया।(निसं)

नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर नयाबास नीमकाथाना की सलोनी मीणा का रविवार को ननिहाल सामोद पहुंचने पर ग्रामीणों ने पंसस महेश यादव के नेतृत्व में स्वागत किया।साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पंसस महेश यादव, कैलाश मीणा, किशोर कांसोटिया, मालसिंह नाथावत, बंशीधर जाट, बजरंग सिंह, बल्लू सैनी, सुरेन्द्र यादव, सुरेश सैनी, मोहन लखेरा, अनिल यादव, गिर्राज कुम्हार, मोंटी कुमावत, राहुल शर्मा, राजेन्द्र मीणा, अमरसिंह, कैलाश सोनी सहित कई मौजूद रहे।