31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की अनोखी शादी : पंडिताइन ने करवाएं फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल

वायरल वीडियो में महिला पुजारी दूल्हा-दुल्हन के साथ शादी के हॉल में बैठी नजर आ रही है। आज तक आप सभी ने हिंदू धर्म की शादियों में मंडप पर पुरुष पंडित को ही देखा ही होगा, जो मंत्रों का उच्चारण करते हुए शादी करते है।

3 min read
Google source verification
untitled_design.jpg

जयपुर। राजस्थान में सबसे ज्यादा शाही शादियां होती हैं और राजस्थान दुनिया में शाही शादियों के लिए जाना जाता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और लाखों बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में महिला पुजारी दूल्हा-दुल्हन के साथ शादी के हॉल में बैठी नजर आ रही है। आज तक आप सभी ने हिंदू धर्म की शादियों में मंडप पर पुरुष पंडित को ही देखा ही होगा, जो मंत्रों का उच्चारण करते हुए शादी करते है। हिंदू समाज में सभी शुभ काम पुरुष पंडित के द्वारा किए जाते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें पुरुष नहीं बल्कि एक महिला पंडिताइन ने दूल्हा-दुल्हन के मंत्र पढ़कर फेरे करवाए।

यह भी पढ़ें : सतीश पूनिया ने 360 डिग्री छक्के मारने वाली मूमल की इच्छा की पूरी

ये अनोखी शादी राजस्थान की राजधानी में हुई। वैसे तो शादी बाकी शादियों जैसी ही थी, लेकिन इस शादी को एक महिला पंडिताइन ने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से संपन्न करवाई है। जयपुर में मेडिटेशन गुरु डॉ. निर्मला सेवानी ने महिला पुजारी के रुप में एक होटल में दस फरवरी को दूल्हा अभिनव और दुल्हन सौम्या को सात फेरे दिलवाए और उन्हें आशीर्वाद दिया। दूल्हा अभिनव कर्नल आनंद मल्होत्रा के बेटे है और उनकी दुल्हन सौम्या कर्नल राकेश रस्तोगी की बेटी हैं। कपल ने जमाने की सारी परंपरा से अलग होकर एक महिला पंडित के द्वारा शादी करवानी की इच्छा जताई थी।

जब महिला अट्ठावन साल की महिला पंडित डॉ निर्मला सेवानी से शादी के तरीकों के बारे कहती है कि वह बत्तीस चरणों में प्रजापति ब्रह्म विधि में हिंदू शादी की सभी रस्मों का करती हैं। हिंदू पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि जब दूल्हा -दुल्हन सात फेरों की रस्म निभ रहे होते हैं तब सभी देवी-देवता एक साथ बैठते हैं और वर-वधू को मंडप में आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने सभी रीति-रिवाजों और पंरपराओं को निभाते हुए यह शादी करवाई।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर पोस्ट लाइक करना पड़ा भारी, 4 जने गिरफ्तार

महिला पंडित डॉ निर्मला सेवानी का कहना है कि वह अब तक बयालीस शादी-ब्याह करवा चुकी हैं, लेकिन उन्होंने यह चर्चाओं में आने के लिए नहीं बल्कि युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति छोड़ वैदिक संस्कारों के बारे में जानकारी और अपनाने का एक मैसेज देती हैं। बता दें कि महिला पंडित डॉ निर्मला सेवानी हिंदी-संस्कृत के अलावा इंग्लिश भाषा में भी मंत्रों का उच्चारण करती है। दूल्हे अभिनव की मां का माना है कि किसी भी वेद में यह नहीं लिखा कि कोई महिला पंडित नहीं हो सकती है. जिस प्रकार हम देवी की पूजा करते है तो गुरु के रूप में महिला नहीं हो सकती है साथ ही आगे कहा कि जन्म देने वाली एक मां है, तो वह पंडित बन कर फेरे क्यों नहीं करवा सकती है।

इस से पहले आप को याद होगा एक्ट्रेस दीया मिर्जा की शादी के वक्त भी महिला पंडित ने सात फेरे करवाए थे। एक्ट्रेस दीया ने महिला पंडित से सात फेरे लेने के फैसले किया था। एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और महिला पंडित को धन्यवाद करते हुए लिखा ''शीला अट्टा हमारी शादी कराने के लिए आपको धन्यवाद। मुझे गर्व है कि हमने मिलकर जनरेशन इक्वलिटी को आगे बढ़ाया"। इसे पोस्ट पर उनकी खूब तारीफ हुई।

Story Loader