21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Magh Mahotsav में नाटक शिशुपाल वध और शिखंडी चरित्र 16 फरवरी

संस्कृत अकादमी की ओर से रविवार को शिशुपाल वध और शिखंडी चरित्र जैसे पौराणिक आख्यानों के आयोजन होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Magh Mahotsav में नाटक शिशुपाल वध और शिखंडी चरित्र 16 फरवरी

Magh Mahotsav में नाटक शिशुपाल वध और शिखंडी चरित्र 16 फरवरी

राजस्थान संस्कृत अकादमी ( rajasthan sanskrit academy ) की ओर से आठ दिवसीय माघ महोत्सव ( Magh Mahotsav ) में रविवार को तीन प्रमुख आयोजन होंगे। अकादमी के प्रशासक के.सी. वर्मा और निदेशक संजय झाला ( Poet Sanjay Jhala ) ने बताया कि शहर में पहली बार शिशुपाल वध और शिखंडी जैसे पौराणिक चिरत्रों पर आयोजन किए जाएंगे।

अंतिम दिन की शुरुआत दोपहर 2.30 बजे से होटल रेडिसन ब्ल्यू ( hotel Radisson Blu ) में संस्कृत कवि और राजनीति विषय पर आधारित टॉक शो से होगी। इसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला करेंगे। सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी विशिष्ट अतिथि होंगे।

शाम को रवींद्र मंच पर दो आयोजन
शाम 7 बजे से रवींद्र मंच पर पौराणिक आख्यान शिशुपाल वध पर वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक राही लिखित और निर्देशित नाटक का मंचन किया जाएगा। इस नाटक का पहला शो अकादमी की ओर से 13 फरवरी को जोधपुर में किया जा चुका है। इसके बाद जयपुर के ट्रांसजेंडर एक्टीविस्ट और परफार्मर देवेंद्र एस. मंगलामुखी उनकी परिकल्पना में सजी महाभारत के चर्चित किरदार शिखंडी के चरित्र पर आधारित नृत्य नाटिक पेश करेंगे।

मंगलामुखी इन दिनों देश में कथक नृत्य के प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रहे हैं। देश के सांस्कृतिक प्रतिष्ठान मंगलामुखी को समय-समय पर प्रस्तुति के लिए आमंत्रित करते हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधिपति नरेंद्र सिंह ढड्डा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख ओम प्रकाश करेंगे।