
rajasthan power generation: विद्युत उत्पादन, उपलब्धता और मांग का होगा नियमित विश्लेषण
Rajasthan Sarpanch Election Nomination जयपुर। प्रदेश में सरपंच सहित पंचों के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। आज शाम 4 बजे तक सरपंच का चुनाव लड़ने वाले अपने अपने नामांकन पंचायत मुख्यालय पर पेश कर सकेंगे। इन चुनावों में राजनीतिक दल सीधे तौर पर हिस्सा नहीं लेते है, ऐसे में उम्मीदवारों की तादाद ज्यादा रहेगी और चुनाव में भी रोचक मुकाबला होता है।
1226 ग्राम पंचों के चुनाव भी होंगे —
राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 सितंबर को इन चुनाव की लोकसूचना जारी की थी। इनमें प्रदेश के 33 जिलों में 25 सरपंच, 39 उपसरपंच और 1226 ग्राम पंचों के उप चुनाव शामिल है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायतीराज संस्थाओं में 15 जून, 2021 तक रिक्त हुए पदों पर ग्राम पंचायतों में सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंचों के चुनाव कराए जा रहे है।
कल होगी नामांकन की जांच—
प्रदेश में इन पदों के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन पत्र की जांच 23 सितंबर को प्रातः 10 बजे से प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसी दिन 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
मतदान और नतीजे 28 को—
निर्वाचन आयोग के अनुसार इसके बाद 28 सितंबर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक सभी पदों के लिए मतदान करवाया जाएगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। उपसरपंच का चुनाव 29 सितंबर को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरपंच पद के उप चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से एवं वार्ड पंचों के चुनाव मतपेटी के माध्यम से कराए जाएंगे।
Published on:
22 Sept 2021 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
