
राज्य में दूसरे एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स का रास्ता साफ़: अरोड़ा
जयपुर। राज्य में दूसरे एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स का रास्ता साफ़ हो गया है। राजस्थान में निर्यात के लिए अभी तक केवल जयपुर हवाई अड्डे से निर्यात व आयात किया जा सकता है। दूसरे एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स की राजस्थान में लम्बे समय से मांग थी। ऐसे में उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय उड़ान व एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स की स्थापना को लेकर अब बात आगे बढ़ी है। इस विषय पर केंद्र सरकार की सहमति की आवश्यकता थी। अपने दिल्ली प्रवास में राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा व एम डी मनीषा अरोड़ा ने एयर पोर्ट अथॉरिटी की चेयरमैन संजीव कुमार से मुलाक़ात की और और इस विषय पर सहमति बनी हैं किे राजसिको इसका संचालन करेगा और केंद्र सरकार ज़मीन उपलब्ध कराएगी। अरोड़ा ने कहा हैं कि इसके बनने के बाद राजस्थान से आयात निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और विशेष तौर से उदयपुर संभाग के व्यापार को पंख लगेंगे। उन्होंने बताया कि उदयपुर एक बड़े विवाह डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है, उसकी आवश्यकता भी है कि सीधे इंपोर्ट सम्भव हो सके।
Published on:
18 Nov 2022 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
