
राजस्थान : लॉकडाउन में वायु गुणवत्ता सूचकांक में काफी सुधार
-भिवाड़ी के एक्यूआई में अधिकतम सुधार
- शास्त्री नगर, जयपुर के एक्यूआई में 21 फीसदी की कमी
जयपुर। कोरोना वायरस ( Corona virus ) के चलते लागू लॉकडाउन ( Lockdown ) में राजस्थान के कई कस्बों और शहरों में वायु की गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ( Air Pollution Index ) में महत्वपूर्ण सुधार ( Significant improvement ) हुआ है। ( Jaipur News ) राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष पवनकुमार गोयल ने बुधवार को बताया कि लॉकडाउन के कारण यात्रा पर लगाए गए कड़े प्रतिबंध और वायु प्रदूषण वाले क्षेत्रों सहित गैर-आवश्यक गतिविधियों को बंद करने से यह सुधार आया है। गोयल ने बताया कि लॉकडाउन से राज्य में वायु गुणवत्ता सूचकांक अब संतोषजनक हो गया है। इन स्टेशनों पर एक्यूआई में शास्त्री नगर, जयपुर में 21 एवं भिवाड़ी-रीको औद्योगिक क्षेत्र-तृतीय में 68 फीसदी के बीच कमी आई है।
-प्रदूषकों में 27 से 73 फीसदी तक की महत्वपूर्ण कमी
गोयल ने बताया कि भिवाड़ी में औद्योगिक गतिविधियों को बंद करने, वाहनों के आवागमन में कमी और सड़क की धूल का री-सस्पेंशन में भारी कमी होने के कारण एक्यूआई में अधिकतम सुधार देखा गया है। भिवाड़ी में पीएम 10, पीएम 2.5 और नाइट्रोजन के ऑक्साइड जैसे प्रमुख प्रदूषकों के संदर्भ में भी लगभग 70 प्रतिशत कमी देखी गई है। अन्य शहरों में जहां वायु प्रदूषण का प्रमुख स्रोत वाहनों से होने वाला प्रदूषण और सड़क की धूल का री-सस्पेंशन होने के कारण प्रमुख प्रदूषकों में 27 से 73 फीसदी तक की महत्वपूर्ण कमी देखी गई है। पीएम 2.5 की कमी लॉकडाउन के बाद के दिनों में अधिक स्पष्ट है, जो लॉकडाउन के प्रभावी प्रवर्तन एवं ज्यादातर स्थानों पर परिवेश के तापमान में वृद्धि के परिणामस्वरूप प्रदूषकों के बेहतर फैलाव के कारण हो सकता है।
-निगरानी स्टेशन के नेटवर्क के जरिए एक्यूआई की निगरानी
गोयल ने बताया बताया कि मंडल अपनी जयपुर में तीन और अलवर, अजमेर, भिवाड़ी, जोधपुर, कोटा, पाली और उदयपुर में स्थित एक-एक सतत परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन के नेटवर्क के माध्यम से वायु गुणवत्ता की निगरानी कर रहा है। राज्य की वायु गुणवत्ता पर लॉकडाउन के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए इन स्टेशनों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) और प्रमुख प्रदूषकों जैसे पीएम 10 और पीएम 2.5 और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जैसे मापदंडो का संक्षिप्त विश्लेषण किया गया है। अध्ययन के लिए 15 से 21 मार्च की प्री-लॉकडाउन अवधि और 22 मार्च से सात अप्रेल की लॉकडाउन अवधि के डेटा का उपयोग किया गया है।
Published on:
15 Apr 2020 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
