
lightning death : बिजली गिरने से मरने वालों के आश्रितों को केंद्र देगा मदद
बिजली गिरने से मरने वालों के आश्रितों को केंद्र देगा मदद
मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा
राजस्थान में आकाशीय बिजली हादसा
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। रविवार देर शाम बिजली गिरने से तब तबाही मच गई, जब बिजली गिरने से 9 बच्चों सहित कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई।इनमें से 11 की मौत जयपुर में हुई, जब रविवार की देर शाम सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने आमेर किले में घूमने निकले कुछ पर्यटकों पर बिजली गिर गई।साथ ही कोटा में 4 और धौलपुर में 3 बच्चों की मौत हुई। इसके अलावा, राजस्थान के विभिन्न जिलों से बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इससे पहले कोटा जिले के कंवास क्षेत्र के गरदा गांव में मवेशी चराने गए 4 बच्चों की बिजली गिरने से मौत हो गई। धौलपुर जिले के कुडिन्ना गांव में बिजली गिरने से तीन अन्य बच्चों की मौत हो गई। वे भी बकरी चराने गए थे। सवाई माधोपुर के गांव दौलतपुर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इ
Published on:
12 Jul 2021 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
