
जयपुर. बेरोजगारों को लुभाने के लिए अब सरकार रोजगार कार्यालयों को स्मार्ट बनाने जा रही है। ऐसे में रोजगार कार्यालय अब सिर्फ बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन करने या भत्ता देने तक सीमित नहीं होंगे। इनमें बेरोजगारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप नौकरी के लिए तैयार किया जाएगा।
यहां बेरोजगारों का स्किल असेसमेंट से लेकर पर्सनेलिटी डवलपमेंट होगा। नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के तरीके से लेकर बायोडाटा तैयार कराना भी सिखाया जाएगा। इसके लिए रोजगार कार्यालयों में सरकार की बजट घोषणा के तहत स्किल टेस्टिंग एवं काउंसलिंग सेंटर खोले जाएंगे। योजना की क्रियान्विति के लिए पिछले दो दिन सरकार स्तर पर बैठकें हुई हैं।
पहले चरण में संभाग स्तर पर स्किल टेस्टिंग एवं काउंसलिंग सेंटर खोले जाने की हरी झंड़ी दी गई है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत बेरोजगार और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को निजी क्षेत्रों में रोजगार दिलाने के लिए सरकार अब एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज पोर्टल शुरू करने जा रही है।
ऐसे बनेगा पोर्टल
इस पोर्टल पर बेरोजगार और कामगारों का बायोडेटा फीड किया जाएगा। कंपनियां अपने कार्य के अनुसार पोर्टल पर जाकर नौकरी के लिए युवाओं का चयन कर सकेंगी। युवाओं को नौकरी के लिए बुला सकेंगी। इसके अलावा लोग अपनी जरूरत के हिसाब से पोर्टल पर जाकर प्लंबर व तकनीशियन सहित अन्य कामगारों को सीधे कॉल कर सकेंगे।
संभाग स्तरीय रोजगार कार्यालयों में स्किल टेस्टिंग एवं काउंसलिंग सेंटर खोलने की अनुमति मिल गई है। यह मुख्यमंत्री की बजट घोषणा थी। यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए लाभप्रद साबित होगी। - महेश शर्मा, निदेशक रोजगार विभाग
Published on:
30 May 2022 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
