
17000 पदों पर भर्ती के लिए इस तिथि तक कर सकेंगे आवेदन, चयन बोर्ड ने दिया अभ्यार्थियों को आखिरी अवसर
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट सीनियर सेकेंडरी लेवल
19 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
कर्मचारी चयन बोर्ड ने तारीख बढ़ाई
7 विभागों के 17,000 पदों की पात्रता के लिए फरवरी को होगी परीक्षा
जयपुर।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी स्तर के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के आवेदन की तारीख को 7 दिन के लिए बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब राजस्थान के 7 सरकारी विभागों में 17 हजार पदों के लिए अब अभ्यर्थी 18 नवंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद फरवरी में पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एक फरवरी को सीनियर सेकेंडरी स्तर के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट होगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन नहीं करेंगे वह भविष्य में होने वाली वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक गड सैकेंड, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड सैकेंड, जमादार ग्रेड सैकेंड और कॉन्स्टेबल के लिए निकलने वाली भर्ती में पात्र नहीं होगा।
कांस्टेबल बैंड के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 नवंबर से
राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती 2021 में एमबीसी खैरवाड़ा एवं बांसवाड़ा की कांस्टेबल बैंड के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं माप तोल तथा बैंड दक्षता परीक्षा 18 नवंबर से 12 दिसंबर तक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में आयोजित की जा रही है। भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एसपी डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड पुलिस वेबसाइट http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन कर ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Published on:
13 Nov 2022 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
