
स्कूलों में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर आयोग गंभीर: बेनीवाल
स्कूलों में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर आयोग गंभीर: बेनीवाल
राजस्थान राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की फुल कमीशन की बैठक सम्पन्न
जयपुर।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल का कहना है कि स्कूलों में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर गंभीर है। आयोग की फुल कमीशन की बैठक में उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के जो मामले सामने आए हैं उन्हें लेकर गंभीरता दिखाई है। उन्होंने कहा कि हम लगातार इन मामलों में मॉनिटरिंग कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। बेनीवाल ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा तैयार किया गया शिकायत पेटी पर पोस्टर लगाने का उद्देश्य हर बच्चे तक पहुंचाना है कि वह अपनी किसी भी समस्या या शिकायत को पोस्टर में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं।
Published on:
18 Oct 2021 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
